“लखनऊ का स्ट्राइकर” बना U.S. चैंपियन! आरिफ सिद्दीकी ने अमेरिका में डबल गोल्ड से मचाया धमाल

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

लखनऊ के प्रतिभाशाली कैरम खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने अमेरिका में आयोजित U.S. Open Carrom Championship 2025 में डबल गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम इतिहास में दर्ज कर दिया।
यह प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में आयोजित हुई, जिसमें दुनिया भर से कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए।

सिंगल्स में आरिफ ने पलट दिया खेल!

“सिंगल्स फाइनल” में आरिफ ने संदीप देव को रोमांचक मुकाबले में मात दी। खेल का हर पॉइंट दर्शकों की सांसें रोक रहा था, लेकिन लखनऊ के इस खिलाड़ी ने शांत दिमाग और शार्प स्ट्राइक से फाइनल अपने नाम कर लिया।

डबल्स में भी किया डबल धमाका

“डबल्स” इवेंट में आरिफ ने अपने पार्टनर के. श्रीनिवास के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाया। दोनों ने मिलकर मोहम्मद गुफरान और नवीन की जोड़ी को हराकर दूसरा स्वर्ण पदक भी जीत लिया। अब इसे कहते हैं — कैरम का देसी कॉम्बो, जिसने विदेशी मैदान पर ताश के पत्ते उड़ा दिए!

न्यू लखनऊ कैरम एसोसिएशन ने मनाया जश्न

आरिफ की इस ऐतिहासिक जीत पर न्यू लखनऊ कैरम एसोसिएशन के संरक्षक मअरूफ खान ने कहा — “आरिफ जैसे खिलाड़ी हमारे युवाओं के लिए मिसाल हैं। उन्होंने यह दिखाया कि मेहनत और जुनून से हर मंच जीता जा सकता है।”

एसोसिएशन के अध्यक्ष मिर्जा सगीर हसन, उपाध्यक्ष मोहम्मद उबैद, शहबाज आलम अंसारी, सचिव प्रदीप कुमार निगम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सबूर, और लेखा परीक्षक इरफान अली ने भी आरिफ को बधाई दी।

लखनऊ लौटने पर उनके सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह की तैयारी जोरों पर है।

अमेरिका के खिलाड़ियों ने कहा — “He plays like magic!”

हमने कहा — “भाई, ये कैरम नहीं… लखनऊ की तहज़ीब का गेम है, जिसमें हर शॉट दिल जीतता है!”

ट्रंप ने रोका युद्ध या ट्वीट से किया जादू? शहबाज़ शरीफ़ की नई कहानी वायरल

Related posts

Leave a Comment