
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिक्किम की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने जहां राज्य की पर्यटन शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और प्रकृति की खूबसूरती की तारीफ की, वहीं हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर कड़ा रुख भी दिखाया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों को दिया गया “सटीक जवाब” बताया।
शेयर बाजार में वापसी की रफ्तार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
“सिक्किम को बताया पर्यटन का प्रतीक, लेकिन उठाई पहलगाम की पीड़ा”
मोदी ने कहा, “सिक्किम के आप सभी लोग पर्यटन की ताकत को भलीभांति जानते हैं। पर्यटन सिर्फ मनोरंजन नहीं होता, ये विविधता का उत्सव होता है। लेकिन आतंकियों ने पहलगाम में जो किया, वह भारतीयों पर ही नहीं, बल्कि मानवता की आत्मा पर हमला था।” उन्होंने इस कायरतापूर्ण हमले को देश की एकता और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश बताया।
“आतंकियों को मिला मुंहतोड़ जवाब: ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र”
प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक मंच से ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा करते हुए कहा, “हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों को साफ संदेश दिया है। ऑपरेशन सिंदूर भारत का वह जवाब था, जिसने आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया।” उन्होंने इसे भारत की रणनीतिक क्षमता और राष्ट्रीय संकल्प का परिचायक बताया।
“पाकिस्तान की बौखलाहट और भारत की सटीक रणनीति”
मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि जब आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, तो पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। उन्होंने जोड़ा, “लेकिन उनकी पोल खुल गई। हमने उनके कई एयरबेस तबाह कर दिए और यह दिखा दिया कि भारत कब, क्या और कितनी तेजी से कर सकता है।”
“भारत अब नया भारत है – तेज, ठोस और एकजुट”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का अंत देशवासियों के एकजुट होने के संदेश के साथ किया। उन्होंने कहा कि आज का भारत पहले से कहीं अधिक एकजुट है। “हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। ऑपरेशन सिंदूर हो या पहलगाम की पीड़ा, भारत अब जवाब देना जानता है – वो भी पूरे आत्मविश्वास और सटीकता के साथ।”
एकता और जवाबदेही का संदेश
पीएम मोदी का यह भाषण न सिर्फ सिक्किम के गौरव का उत्सव था, बल्कि यह आतंकी ताकतों और उनके समर्थकों को एक कड़ा संदेश भी था – भारत अब चुप नहीं बैठता। पहलगाम हमले की पीड़ा हो या पाकिस्तान की चालबाजियां, अब हर जवाब होगा ‘तेज, ठोस और सिंदूरी’!
सूर्य देव की चमक से इन 3 राशियों की किस्मत चमकेगी, मिलेगा सम्मान