
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट में सिस्टम इंजीनियर के पद पर तैनात आकाशदीप की लखनऊ के आलमबाग इलाके में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक, दीपावली के दिन वह अपनी पत्नी के साथ पैतृक घर आए थे, जहां रात में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तत्काल उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संदिग्ध मौत, जांच में पुलिस सक्रिय
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि आकाशदीप को हृदयाघात हुआ होगा, लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
छह महीने पहले हुई थी शादी
आकाशदीप और उनकी पत्नी भारती गुप्ता की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। दोनों दिल्ली में रहते थे, जहां आकाशदीप DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट में सिस्टम इंजीनियर थे और भारती केनरा बैंक में कार्यरत थीं। दीपावली पर वे दोनों लखनऊ आए थे ताकि पारिवारिक त्योहार मिलकर मनाया जा सके।

परिवार में मातम, पिता ने जताया दुख
आकाशदीप के पिता कुलदीप गुप्ता हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा बेहद होनहार था और बीटेक में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। वे बेहद दुखी हैं और पूरे परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है।
दिवाली गाइड: मिठाई से जुआ तक, पुलिस से पंडित तक, सबका ध्यान रखो
