सीमा हैदर को लेकर वकील एपी सिंह की सफाई, “भारत की बहू है, लौटने का सवाल नहीं”

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को स्वदेश भेजने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आया है सीमा हैदर का मामला, जो पाकिस्तान से भारत आईं और भारतीय युवक सचिन से शादी कर ली।

फेफड़े फूंके, लीवर डुबोए… और बोले – पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे!

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि “सीमा अब भारत की बहू हैं। उन्होंने कानूनी तरीके से हिंदू धर्म अपनाया है और सचिन से रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया।”

एपी सिंह ने आगे कहा,

“सीमा हैदर कोर्ट के आदेश से अपने भारतीय पति के साथ रह रही हैं। उनकी याचिका भारत के राष्ट्रपति के पास लंबित है। वह आजतक अपने ससुराल के अलावा कहीं नहीं गई हैं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहलगाम की घटना के ठीक एक दिन पहले सीमा की तीसरी बेटी डेंगू से पीड़ित हो गई थी, और तब से दोनों पति-पत्नी बेटी के इलाज में व्यस्त हैं। “ऐसे समय में सीमा को आतंकवाद से जोड़ना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,” उन्होंने कहा।

मिलावटखोरों के लिए बुरी खबर: टेस्टिंग होगी हाईटेक, यूपी में खुलेंगी 18 नई लैब्स

सीमा हैदर का मामला न सिर्फ एक व्यक्तिगत प्रेम कहानी है, बल्कि अब यह भारत-पाक रिश्तों और कानूनी प्रक्रिया का भी एक संवेदनशील हिस्सा बन चुका है। वकील एपी सिंह के अनुसार, कानून के तहत सीमा की स्थिति स्पष्ट है और उनका पाकिस्तान वापस लौटना किसी भी सूरत में संभव नहीं दिखता।

Related posts

Leave a Comment