
केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश करते हुए साफ संदेश दिया—
यह बजट सिर्फ आंकड़ों का नहीं, ज़मीनी ज़रूरतों का है।
बजट में सबसे बड़ी राहत ASHA workers, Anganwadi staff, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को दी गई है।
ASHA Workers के लिए खुशखबरी
अब केरल की ASHA कार्यकर्ताओं को हर महीने ₹1000 अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। साथ ही Anganwadi Workers: ₹1000 की बढ़ोतरी। Anganwadi Helpers: ₹500 की बढ़ोतरी। बच्चों को अंडा और दूध देने के लिए ₹80 करोड़ का प्रावधान।
मतलब—सेवा करने वालों को अब सिर्फ ताली नहीं, तनख्वाह भी।
बुजुर्गों के लिए Dedicated Budget
सरकार ने Social Security Pension के लिए ₹14,500 करोड़ का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि केरल की आबादी में
18.7% वरिष्ठ नागरिक हैं और उनके लिए अलग बजट पेश करने वाला केरल देश का पहला राज्य बनेगा।
बेरोजगार युवाओं को ₹1000 महीना
मुख्यमंत्री की ‘Connect to Work’ Scholarship Scheme के तहत—
- उम्र: 18–30 साल
- शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवा
- अवधि: 1 साल
- सहायता: ₹1000 प्रति माह
इसके लिए ₹400 करोड़ का अलग बजट रखा गया है। जेब हल्की हो, उम्मीद भारी—सरकार यही चाहती है।
महिलाओं पर खास फोकस
‘CM Stree Suraksha Scheme’ के लिए ₹3720 करोड़ आवंटित किए गए हैं। जो महिलाएं दूसरी योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें ₹1000 प्रति माह मिलेंगे। पंचायत स्तर पर Women Skill Centres के लिए ₹20 करोड़ भी रखे गए हैं।

शिक्षा और छात्रों के लिए फैसले
स्कूली छात्रों के लिए Insurance Scheme (₹15 करोड़), Arts & Science Colleges में Free Education Scheme, Pre-Primary Teachers की सैलरी ₹1000 बढ़ी। Literacy Mission Motivators को भी ₹1000 अतिरिक्त।
Gig Workers भी अब सिस्टम में
Gig economy को ध्यान में रखते हुए सरकार का Social Welfare Schemes में शामिल करने का ऐलान। ₹20 करोड़ से ‘Gig Hub’ बनाए जाएंगे। आराम, पानी, चार्जिंग जैसी सुविधाएं साथ ही पेट्रोल/डीजल ऑटो को EV में बदलने पर ₹40,000 Scrap Bonus
Health Sector को क्या मिला?
Health sector allocation: ₹2500 करोड़। सड़क हादसों में घायलों को सरकारी व चयनित अस्पतालों में 5 दिन तक मुफ्त इलाज।
Infrastructure & Big Projects
Thiruvananthapuram से Kasaragod तक RRTS Corridor शुरुआती काम के लिए ₹100 करोड़। MGNREGA के विकल्प ‘VBG Ram Ji’ के लिए ₹2000 करोड़। सभी नागरिकों के लिए ‘Nativity Card’ (₹20 करोड़)। Sabarimala Master Plan: Clean River Pampa (₹30 करोड़)।
IT और Future Tech
राज्य में 3 IT Parks: ₹63 करोड़। Technopark & Infopark: ₹25-25 करोड़। Kollam में Drone Research Park: ₹5 करोड़।
केरल बजट 2026 में संदेश साफ है काम करने वाला हो, ढूंढने वाला हो या थक चुका बुजुर्ग सरकार सबको लाइन में नहीं, सिस्टम में लाना चाहती है।
