कपिल का कैफे बना शूटिंग स्पॉट! कनाडा में ताबड़तोड़ फायरिंग

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर के न्यूटन इलाके में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार सुबह गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने बताया कि ये घटना 120 स्ट्रीट पर घटित हुई, जब कैफे के अंदर स्टाफ मौजूद था।

सीक्रेट सर्विस की नॉन-सीक्रेट चूक!” — ट्रंप पर हमले के बाद 6 अफसर सस्पेंड

कोई घायल नहीं, लेकिन कैफे को हुआ नुकसान

सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने पुष्टि की है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कैफे की खिड़कियों और संपत्ति को नुकसान पहुँचा है। मौके पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

एक हफ्ते पहले ही हुआ था कैफे का उद्घाटन

कैफे को महज एक सप्ताह पहले ही लॉन्च किया गया था और इसे कपिल शर्मा के फैन्स के बीच खासा उत्साह मिला था।

कैफे की प्रतिक्रिया: “ये हमारे सपने पर हमला है”

कैफे के सोशल मीडिया हैंडल से जारी बयान में कहा गया:

यह हमारे सपने पर हमला है, जो बहुत दुखद है। हम अभी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।”

पुलिस कर रही है गहराई से जांच

पुलिस ने कहा है कि वह इस हमले का अन्य आपराधिक घटनाओं से संबंध और संभावित मकसद तलाशने में लगी है।

मान साहब प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे थे या ओपन माइक नाइट चल रही थी? 

Related posts

Leave a Comment