रंगदारी, जंगलराज, दादागीरी! नड्डा बोले – बिहार का नया फॉर्मूला आ गया भाई

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार के मनेर में शुक्रवार को मंच गरम था और जेपी नड्डा का माइक ऑन!
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ने सीधे-सीधे लालू यादव और आरजेडी पर तीर चलाए — और वो भी सटीक निशाने के साथ।
उन्होंने कहा, “मैंने बिहार में शहाबुद्दीन का ख़ौफ़ देखा है… वो दौर जब सिवान से लेकर चंपारण तक लोग नाम तक लेने से डरते थे।”

“तेजस्वी ने डर को टिकट दे दिया!”

नड्डा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा — “तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है। यानी अब डर की विरासत को लोकतंत्र में एडमिशन मिल गया है!”

RJD का मतलब नया, पर स्टाइल पुराना!

जेपी नड्डा बोले — “आरजेडी क्या है? R मतलब रंगदारी, J मतलब जंगलराज, D मतलब दादागीरी! और इन सबका मतलब है — जनता से दूरी।”

सभा में मौजूद भीड़ ने इस लाइन पर तालियाँ नहीं, ठहाके मारे।

ओसामा शहाब पर भी निशाना साधा

31 साल के ओसामा शहाब जो सिवान के रघुनाथपुर से आरजेडी उम्मीदवार हैं, उन पर नड्डा ने कहा — “लालू यादव सुधरे नहीं, अब उनके नए चेले आ गए हैं। DNA वही है, बस टिकट नया है।”

बिहार चुनाव 2025 का रंग चढ़ चुका है!

एक तरफ आरजेडी तेजस्वी के चेहरे पर वोट मांग रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी अपने “जंगलराज से जनराज” के नारे के साथ मैदान में उतर चुकी है।
अब सवाल ये है कि जनता को कौन भाएगा — “पुरानी यादों वाला डर” या “नए जमाने वाला विकास”?

Raja Raghuvanshi Murder Case: कोर्ट में सोनम समेत पांच आरोपी दोषी

Related posts

Leave a Comment