
न्यूयॉर्क के मेयर पद की रेस गरमा गई है और जोहरान ममदानी अब हार्डकोर पॉलिटिक्स के क्लासिक स्टेप अपना रहे हैं – damage control with devotion! जो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘war criminal’ कह चुके थे, वही ममदानी अब मंदिर-मंदिर जाकर आरती में शामिल हो रहे हैं।
जब वोट बैंक हो जाए निर्णायक, तो सुर भी बदल जाते हैं…
हालात कुछ यूं हैं कि न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के मतदाता अब kingmakers बनते दिख रहे हैं। ममदानी को ये बात अच्छे से समझ आ गई है कि “मोदी-विरोधी बयान” + “हिंदू वोटर” = चुनावी रिस्क! इसलिए अब उनकी पिच बदल गई है — “मैं एक ऐसे भारत में बड़ा हुआ जहां सबके लिए जगह थी।”
मतलब सीधा सा है — बहुलवाद से बैलेट तक की यात्रा!
चुनावी आंकड़ों में गिरावट = पॉलिटिकल पैंतरेबाज़ी ऑन!
लेटेस्ट सर्वे के अनुसार, ममदानी अब भी लीड कर रहे हैं लेकिन बढ़त लगातार घट रही है। एंड्रयू कुओमो जैसे मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं, और अगर रिपब्लिकन कर्टिस स्लिवा हटते हैं, तो खेल पलट सकता है।
इसलिए अब ममदानी का मेसेज क्लियर है — “मैं मोदी का आलोचक रहा हूं, लेकिन मैं हर विचार का सम्मान करता हूं।”
Translation:
“मैं जो भी बोलूं, वोट मिलना चाहिए बस!”
बैकफुट पर बयानबाज़ी: ‘गुजरात से मुसलमान मिटा दिए गए’ वाला वीडियो बना सिरदर्द
चुनाव आते ही पुराने वीडियो भी सिर उठाने लगते हैं — खासकर वो जो किसी धार्मिक या राजनीतिक ग्रुप को आहत करते हों। ममदानी का गुजरात दंगों पर दिया गया बयान वायरल हो रहा है। अब वो इसे “पर्सनल परसेप्शन” बता कर संभालने की कोशिश में हैं।

मंदिरों में ‘बहुलवाद दर्शन’ की तलाश!
दिवाली वीक के दौरान ममदानी न्यूयॉर्क के कई हिंदू मंदिरों में देखे गए — कुछ जगहों पर आरती में भाग लेते, तो कहीं लड्डू खाते हुए।
उनका नया मेसेज?
“मैं उन लोगों का भी प्रतिनिधित्व करूंगा, जो मुझसे सहमत नहीं हैं।”
यह सुनकर न्यूयॉर्क के मतदाता कह रहे हैं — “वाह! नेता जी अब सबका साथ, सबका वोट!”
राजनीति में परिपक्वता जरूरी होती है, लेकिन पॉलिटिकल पोर्टफोलियो को बचाने के लिए जोहरान ममदानी ने जो यू-टर्न लिया है, वो क्लासिक ‘vote-driven narrative shift’ है। सवाल ये है कि क्या मंदिरों के दौरे और सुर नरम करने से भारतीय मूल के वोटर उन्हें माफ कर पाएंगे?
या फिर ये एक और “late realization” वाली कहानी बनकर रह जाएगी?
जो बोया, वही काटा! अब पाकिस्तान खुद बना ‘आतंकी कहर’ का शिकार
