Abhishek चमके, बाकी Team India फिसली – हेज़लवुड ने लगाई लंका

अजमल शाह
अजमल शाह

मेलबर्न की ठंडी हवाओं के बीच टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी ने तो जैसे सर्दी पकड़ ली! टी20 सिरीज़ के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6.4 ओवर बाकी रहते 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ — और जॉश हेज़लवुड ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बैकफुट पर भेज दिया।

India की पारी: हेज़लवुड की बाउंसर और बैट्समैनों का डांस

भारतीय ओपनिंग जोड़ी शुरू से ही हेज़लवुड की रफ़्तार में उलझी रही। 5 ओवर में चार विकेट उड़ गए — लेकिन तभी अभिषेक शर्मा ने दिखाया कि टैलेंट किसे कहते हैं। उन्होंने 37 गेंदों पर 68 रन जड़ दिए, जबकि हर्षित राणा (35 रन) ने थोड़ा सहारा दिया। बाकी बल्लेबाज़ तो जैसे ‘बिग बैश’ देखने आए थे, खेलने नहीं! टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट — एकदम IPL ट्रेलर मोड में।

Australia की पारी: Marsh का हल्ला बोल!

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी थोड़ी डगमगाई, लेकिन कप्तान मिशेल मार्श (26 गेंदों पर 46 रन) ने टीम को जीत की राह पर लौटा दिया। ट्रैविस हेड ने भी 15 गेंदों पर 28 रन की तेज़ पारी खेलकर भारत के गेंदबाज़ों को हेडलाइन बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली।

Match Summary 

भारत: 125 ऑल आउट (18.4 ओवर)
अभिषेक शर्मा: 68(37), हर्षित राणा: 35(33)
हेज़लवुड: 4 ओवर, 13 रन, 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया: 126-6 (13.2 ओवर)
मार्श: 46(26), हेड: 28(15)
बुमराह: 2 विकेट, कुलदीप: 2 विकेट

मेलबर्न में ठंडी हवाएं, मगर हेज़लवुड ने जला दी आग

भारत को अब सिरीज़ बराबर करने के लिए अगला मैच जीतना ज़रूरी है। टीम इंडिया को चाहिए कि अगले मुकाबले में बल्ले से भी “संगीत” बजे, सिर्फ बाउंसर नहीं।

नीतीश कुमार अब सिर्फ़ पुतला हैं, असली कंट्रोल बीजेपी के पास है

Related posts

Leave a Comment