
रेसलिंग की दुनिया में एक युग का अंत हो गया। टेरी जीन बोलिया, जिन्हें दुनिया हल्क होगन के नाम से जानती है, का गुरुवार 24 जुलाई को 71 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। रिंग में अपनी अनोखी एंट्री, फटी हुई शर्ट और दमदार आवाज़ से उन्होंने 80s-90s की WWE को घर-घर पहुंचा दिया।
सिर्फ रिंग में ही नहीं, स्क्रीन पर भी मचाया धमाल
हल्क सिर्फ पंच-लाइनों तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने VH1 का रियलिटी शो “Hogan Knows Best” किया, कुछ फिल्मों में सुपरहीरो की एक्टिंग भी की और अपने फैंस को हर जगह एंटरटेन किया। उनका करियर एक WWE रेसलर से पॉप कल्चर आइकन बनने तक फैला।
जब हीरो बना ‘हॉलीवुड विलेन’ – और फिर बना NWO का चेहरा
1996 में उन्होंने अपने ‘बेबीफेस’ किरदार को छोड़कर “हॉलीवुड होगन” बनकर WWE को झटका दे दिया – और NWO (New World Order) की सह-स्थापना की। यही वो बदलाव था जिसने उन्हें नए जमाने के फैन्स से भी जोड़ा।
रेसलमेनिया से लेकर रेसलिंग राजनीति तक – हमेशा फ्रंट रो में
1985 के पहले रेसलमेनिया के मेन इवेंट में होगन चमके थे और उसके बाद उन्होंने आंद्रे द जाइंट, रैंडी सैवेज, द रॉक और विंस मैकमोहन तक को रिंग में पटका। छह बार के WWE चैंपियन, और 2005 में WWE Hall of Fame में सिल्वेस्टर स्टेलोन द्वारा शामिल किया गया।
जिंदगी की रिंग में विवादों से भी हुआ मुकाबला
2012 में होगन ने Gawker वेबसाइट पर मुकदमा कर 140 मिलियन डॉलर का केस जीता, जब साइट ने उनकी एक निजी वीडियो लीक की। नस्लभेदी टिप्पणियों के कारण 2015 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम से हटा दिया, जिसे 2018 में बहाल किया गया।
ट्रंप के फैन, राजनीति में फाड़ दी शर्ट
हल्क होगन ने हाल के वर्षों में राजनीति में भी पावरबॉम्ब मारा। वो डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक रहे और 2024 रिपब्लिकन कन्वेंशन में उन्होंने ट्रंप-प्रोमोटेड शर्ट फाड़ कर स्टेज पर तहलका मचा दिया। ट्रंप खुद WWE फैन रहे हैं और होगन को अक्सर अपने रैलियों में बुलाते थे।
फैमिली मैन, सुपरस्टार, लिजेंड – एक पैकेज
टेरी बोलिया उर्फ हल्क होगन का जन्म 11 अगस्त 1953 को हुआ था। उनकी पत्नी स्काई डेली, बेटी ब्रुक होगन, बेटा निक, और दो पोते-पोतियां अब उनकी यादों को संजोए हुए हैं। उन्होंने South Florida University छोड़ कर 1977 में रेसलिंग में कदम रखा। और तब से वो सिर्फ नाम नहीं, ब्रांड बन गए।
WWE का बयान – “होगन नहीं, हमारी आत्मा गई है”
WWE ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“हल्क होगन सिर्फ सुपरस्टार नहीं, पॉप कल्चर की आत्मा थे। उन्होंने WWE को ग्लोबल पहचान दी। उनका योगदान अमिट रहेगा।”
एक आखिरी ‘HULKAMANIA’ का सलाम
रेसलिंग फैंस आज शायद ये कह रहे हैं:
“Whatcha gonna do when Hulkamania runs wild… in heaven?”
रेलवे पर ‘नेचर का ब्रेक’: पूर्वोत्तर में प्रोजेक्ट्स को 200 करोड़ की चोट