
ChatGPT अब दोस्त से ज्यादा कंफिडेंट लगने लगा है। लोग इससे इश्क़ के मैसेज लिखवा रहे हैं, रिज्यूमे बनवा रहे हैं, और यहां तक कि बॉस को झूठ बोलने की स्क्रिप्ट भी तैयार करवा रहे हैं। लेकिन रुकिए! क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी और ने आपकी GPT वाली चैट खोल ली, तो?
आपने पर्सनल सवाल पूछे? या ऑफिस का सीक्रेट टाइप किया? अब वक्त है ChatGPT की हिस्ट्री को साफ़-साफ़ झाड़ू मारने का।
मोबाइल से ChatGPT हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
अगर आप ChatGPT को अपने स्मार्टफोन में रोज़ाना चाय की चुस्की के साथ इस्तेमाल करते हैं, तो यहां पढ़िए कैसे करें ChatGPT की हिस्ट्री डिलीट:
ChatGPT ऐप खोलिए। ऊपर दाईं ओर ☰ (तीन लाइन) वाला मेन्यू टैप कीजिए। “ChatGPT” और “Explore GPTs” के नीचे दिखेंगी आपकी पुरानी चैट्स। अब नीचे तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें। Data Controls में जाएं। Clear Chat History ऑप्शन पर टैप करें। Done! GPT अब “भूल” जाएगा कि आपने क्या कहा था।
ध्यान दें: ये काम “अनडू” नहीं होता। एक बार डिलीट मतलब सदा के लिए टाटा-बाय-बाय!
लैपटॉप या कंप्यूटर पर ChatGPT हिस्ट्री कैसे हटाएं?
डेस्कटॉप पर ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं? वहाँ भी आपकी प्राइवेसी का रास्ता सीधा है:
chat.openai.com पर जाएं और लॉगिन करें। ऊपर राइट साइड में Profile Icon पर क्लिक करें। Settings पर जाएं। General टैब में जाएं। स्क्रॉल करते हुए Delete All Chats का बटन मिलेगा – दबाइए। All chats gone! GPT को कुछ याद नहीं अब।
Bonus Tip: Settings में जाकर “Chat History & Training” को Off कर दें, तो ChatGPT आपकी चैट को सेव करना ही बंद कर देगा।

ChatGPT History डिलीट क्यों ज़रूरी है?
अगर आपने पर्सनल डिटेल्स GPT में शेयर किए हैं – जैसे PAN, आधार, या अफेयर की कहानी – तो डिलीट करना चाहिए। अगर मोबाइल किसी और के हाथ लग सकता है – हिस्ट्री हटाना और भी ज़रूरी है। ऑफिस में OpenAI से काम करवाते हैं? तो गोपनीयता में सेंध न लगे – उसका उपाय यही है।
प्राइवेसी का मूलमंत्र:
“GPT भले ही मशीन है, पर आपकी जानकारी ‘पब्लिक’ हो सकती है अगर आपने सावधानी नहीं बरती।”
GPT यूज़र का सटायर-भरा डायलॉग:
“मैंने तो GPT से अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने की कविता लिखवाई थी… अब डर है कहीं बीवी ना पढ़ ले। हिस्ट्री डिलीट जरूरी है!“
GPT से बात करो, पर हिस्ट्री संभाल के
ChatGPT जितना स्मार्ट है, उतनी ही जिम्मेदारी हमारी भी बनती है। आपकी पर्सनल चैट्स को अनजाने में किसी और से शेयर न हो जाए — इसके लिए Chat History को समय-समय पर साफ़ करना जरूरी है।
तो अगली बार कोई GPT से पूछे – “How to impress a crush in 3 lines?” – तो जवाब के साथ हिस्ट्री डिलीट करना न भूलें!
“ज्ञान की डिग्री पर लग गई रिश्वत की सील – गोरखपुर यूनिवर्सिटी बना ‘घूसालय’”
