
देश की न्यायपालिका में बड़े प्रशासनिक बदलाव होने जा रहे हैं। पटना हाईकोर्ट सहित देश के 5 हाईकोर्ट को जल्द ही नए चीफ जस्टिस मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके लिए पांच जजों के नामों की सिफारिश कर दी है। ये नियुक्तियां कुछ जजों की रिटायरमेंट और कुछ के तबादले के चलते की जा रही हैं।
हालांकि, इन नामों पर केंद्र सरकार की मंजूरी अभी बाकी है, जो इस प्रक्रिया का सबसे अहम चरण माना जाता है।
पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस
पटना हाईकोर्ट के लिए उड़ीसा हाईकोर्ट के जज जस्टिस संगम कुमार साहू का नाम तय किया गया है।
उनकी नियुक्ति के बाद वह पटना हाईकोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस होंगे। फिलहाल, यहां कार्यवाहक चीफ जस्टिस जस्टिस सुधीर सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके रिटायर होने के बाद जस्टिस साहू की नियुक्ति से हाईकोर्ट को स्थायी नेतृत्व मिल जाएगा।
उत्तराखंड हाईकोर्ट: नया CJ तय
कॉलेजियम के फैसले के मुताबिक— इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाए जाने का प्रस्ताव है। यह पद तब खाली होगा जब मौजूदा चीफ जस्टिस 9 जनवरी 2026 को रिटायर होंगे।
झारखंड, मेघालय और सिक्किम में भी बदलाव
कॉलेजियम की सिफारिशों के अनुसार-

- जस्टिस एम.एस. सोनक (बॉम्बे हाईकोर्ट) → झारखंड हाईकोर्ट के नए CJ
- जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे (बॉम्बे हाईकोर्ट) → मेघालय हाईकोर्ट की CJ
- जस्टिस ए. मुहम्मद मुस्ताक (केरल हाईकोर्ट) → सिक्किम हाईकोर्ट के CJ
- जस्टिस सौमेन सेन (मेघालय हाईकोर्ट) → केरल हाईकोर्ट के नए CJ
यानि न्यायपालिका में एक साथ कई कुर्सियों की अदला-बदली तय है।
अब निगाह केंद्र सरकार पर
इन सभी नियुक्तियों को लेकर अंतिम फैसला केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही होगा। मंजूरी मिलते ही नोटिफिकेशन जारी होगा। शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हाईकोर्ट्स को नया प्रशासनिक नेतृत्व मिलेगा।
कोर्ट में फैसले रोज़ आते हैं, लेकिन जजों की कुर्सी का फैसला हमेशा सबसे लंबी सुनवाई झेलता है!
26 जनवरी पर EU की Top Leadership बनेगी भारत की 77वीं परेड की शान
