गुना में किसान की हत्या, बेटियों से बदसलूकी- बीजेपी नेता पर केस दर्ज

सत्येन्द्र सिंह ठाकुर
सत्येन्द्र सिंह ठाकुर

मध्य प्रदेश के गुना जिले से आई खबर ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में 6 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने किसान रामस्वरूप नागर को थार गाड़ी से कुचल दिया।
घटना रविवार दोपहर हुई और कुछ ही घंटों में यह विवाद “मिट्टी से मर्डर” में बदल गया।

महिलाओं से बदसलूकी, कपड़े फाड़े गए

हमले में रामस्वरूप के साथ उनकी पत्नी और दो बेटियाँ भी घायल हुईं। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपियों ने दोनों नाबालिग बेटियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। उनके कपड़े फाड़े गए, लाठी-डंडों से हमला किया गया और बीच-बचाव करने वालों को भी नहीं छोड़ा गया।
रामस्वरूप को गंभीर हालत में भोपाल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

6 बीघा जमीन ने छीन ली जिंदगी

पूरा विवाद सिर्फ छह बीघा जमीन का था — लेकिन इसकी कीमत एक जान बन गई। फतेहगढ़ पुलिस के अनुसार, यह विवाद कई महीनों से चल रहा था।
आरोपी पक्ष के करीब 10–15 लोग फरसा, गंडासी और लाठियों से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिया। थार गाड़ी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया — और उसी से किसान को कुचल दिया गया।

बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप — “थार के नीचे इंसान, कानून के ऊपर रसूख?”

मुख्य आरोपी महेंद्र नागर, बताया जा रहा है कि बीजेपी का स्थानीय नेता है। गांव वालों का आरोप है कि वह छोटे किसानों की जमीनों पर दबाव बनाकर कब्जा करता था।
पुलिस ने महेंद्र नागर, उसके परिवार की तीन महिलाओं और 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छापेमारी जारी है, लेकिन फिलहाल सभी आरोपी “पकड़ से बाहर, पावर के अंदर” बताए जा रहे हैं।

पुलिस बोली — “टीमें गठित, जल्द होगी गिरफ्तारी”

एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच विवाद पुराना था। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं।
उन्होंने कहा — “रामस्वरूप पर गाड़ी चढ़ाने और बेटियों से बदसलूकी के सभी आरोप गंभीर हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”

मध्य प्रदेश में जमीन इतनी “हॉट प्रॉपर्टी” बन चुकी है कि अब रियल एस्टेट नहीं, रियल क्राइम हो रहे हैं। यहाँ खेती करने से पहले किसान को थार से बचाव का इंश्योरेंस लेना चाहिए।
और नेता जी? वो कह रहे हैं — “मामला राजनीतिक साज़िश है” — जैसे थार अपने आप चल पड़ी हो और स्टीयरिंग ने सोचा हो, “चलो थोड़ा राजनीति करते हैं!”

“बिग बॉस 19: घर का ड्रामा, वाइल्ड कार्ड और फिनाले का शोर!”

Related posts

Leave a Comment