गोरखपुर में अडानी से लेकर कोका कोला तक — हर कोई फैक्ट्री को बेताब!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

गोरखपुर, जो कभी निवेश की दृष्टि से उपेक्षित समझा जाता था, आज योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और GIDA (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की कार्यशैली के चलते देश और दुनिया की बड़ी कंपनियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

2025 में रिकॉर्ड निवेश: 54 नई यूनिट्स को मिला औद्योगिक ज़मीन

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक गीडा ने 54 नई औद्योगिक इकाइयों को 182 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिससे अनुमानित ₹5800 करोड़ का निवेश और 8500 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

ये कंपनियाँ पहले से कर रहीं हैं निवेश या उत्पादन

  • PepsiCo: बॉटलिंग प्लांट पहले से उत्पादनरत

  • अंबुजा सीमेंट (Adani Group): ₹1400 करोड़ का निवेश

  • Amrit Bottlers (Coca-Cola): ₹800 करोड़ की यूनिट

  • Keyaan Distilleries: ₹600 करोड़

  • Vijon Parental (Pharma): ₹100 करोड़

नए निवेश प्रस्ताव जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं

कंपनी/संस्था प्रस्तावित निवेश
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ₹1000 करोड़
श्री सीमेंट्स ₹500 करोड़
लाइफकेयर्स हॉस्पिटल ₹500 करोड़
ईएसआईसी (ESIC) ₹150 करोड़
डीपीएस स्कूल ₹50 करोड़

इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने बढ़ाया निवेश का भरोसा

गोरखपुर अब सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के मामले में अन्य औद्योगिक शहरों को टक्कर देने लगा है। धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप जैसे नए हब विकसित किए जा रहे हैं, जिससे गोरखपुर का दक्षिणांचल भी निवेश मानचित्र पर उभर रहा है।

2017 के बाद से गोरखपुर में निवेश और रोजगार का ग्राफ

  • कुल निवेश प्रस्ताव (पिछले 5 साल): ₹9445 करोड़

  • अनुमानित रोजगार सृजन: 22,922

  • गोरखपुर के ग्रीन जोन में कई मल्टीनेशनल कंपनियां अब उत्पादन शुरू कर चुकी हैं।

गीडा CEO अनुज मलिक का बयान

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में गोरखपुर में निवेश का एक मजबूत और भरोसेमंद माहौल बना है। निवेशकों की पसंद के अनुसार ज़मीन उपलब्ध कराई जा रही है। यही वजह है कि बड़े उद्योगपतियों का विश्वास इस ज़िले में बढ़ा है।”

गोरखपुर का भविष्य: यूपी का अगला औद्योगिक सुपरपावर?

GIDA की योजनाओं और सीएम योगी की नेतृत्व क्षमता के चलते गोरखपुर अब सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए औद्योगिक ग्रोथ इंजन बनने की राह पर है।

जब लखनऊ के नवाब भी बोले – गणपति बप्पा मोरया!

Related posts

Leave a Comment