
भारत में फ्लाइट लेट होना अब मौसम की तरह predictable हो चुका है—कभी “operational issues”, कभी “technical glitch”, और कभी “हम देख रहे हैं” वाला स्टैंडर्ड Reply। लेकिन बाकी सब भूल जाइए… Goa Airport पर यात्रियों ने इसका इलाज ढूंढ़ लिया—Garba!
जी हाँ, उड़ानें घंटों लेट थीं, announcements बार-बार बदल रहे थे, और एयरलाइनें “operational challenges” का मंत्र जप रही थीं… तो यात्रियों ने सोचा— “जब तक उड़े ना विमान, तब तक चलो घूमे गरबा का चक्र!”
वीडियो धूम मचा रहा है और एक बार फिर साबित कर रहा है कि— हम भारतीय किसी भी आपदा को एंटरटेनमेंट में बदलने का अटूट हुनर रखते हैं।
Delhi Airport पर Chaos जारी: Indigo ने 550 फ्लाइट्स रद्द
जहाँ Goa में लोग मस्ती कर रहे थे, वहीं दिल्ली में हालत थोड़ी ‘हाई ड्रामा’ वाली है। IGI Airport ने खुद advisory जारी करके बताया कि operational गड़बड़ी के कारण बड़े पैमाने पर उड़ानें लेट और रद्द की जा रही हैं।
IndiGo ने तो कमाल कर दिया– लगातार तीसरे दिन 550 से ज़्यादा फ्लाइट्स रद्द!
भीड़, लंबी कतारें, गुस्से से भरे यात्री… और एयरलाइन का evergreen dialogue: “हम ऑपरेशनल चुनौतियों का समाधान करने में लगे हैं।”

सुना-सुना नहीं लग रहा?
इंडिया का Ultimate Talent: Crisis Ko Celebration Bana Dena
आप चाहें तो इसे “India’s Resilience” कह लें या “हमको कोई टेंशन नहीं होता” वाला attitude… लेकिन दुनिया को यह बात समझ लेनी चाहिए— जहाँ West flight delay पर hashtag outrage ट्रेंड करता है, वहीं इंडिया में trending hashtag बन जाता है – #AirportGarba
क्यों हो रही हैं उड़ानें लेट?
Delhi Airport पर technical और operational issues एयरलाइंस में crew shortage Indigo की बड़े पैमाने पर scheduling समस्याFog season की early onset की आशंका और हाँ… “हम देख रहे हैं” वाला standard explanation
“फूट नहीं, फ़ुल मज़बूती! झारखंड में इंडिया गठबंधन ने ट्रोल्स को दिया जवाब”
