Georgia Shooting में भारतीय सहित 4 की मौत, बच्चों ने अलमारी में छिपकर बचाई जान

Jyotishna jaiswal
Jyotishna jaiswal

अमेरिका के जॉर्जिया में शुक्रवार तड़के एक पारिवारिक विवाद ने मौत का तांडव मचा दिया। लॉरेंसविले शहर में हुई इस गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल था। अटलांटा में भारतीय मिशन ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी विजय कुमार (51) को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों में शामिल हैं उनकी पत्नी मीमू डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38)

गोलीबारी के समय घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों ने खुद को बचाने के लिए अलमारी में छिपकर सुरक्षा पाई। बच्चे में से एक ने 911 पर कॉल कर सूचना दी, जिससे पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँच गई। सौभाग्य से बच्चों को कोई चोट नहीं आई।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय घर के अंदर चारों मृतक गोली लगने से घायल थे। इस घटना ने अमेरिकी और भारतीय समुदाय में सनसनी मचा दी है।

समंदर में युद्धपोत: Iran-US टकराव अब War Zone की दहलीज पर!

Related posts

Leave a Comment