अब टैंक भी नहीं बचेंगे! DRDO की MPATGM ने दिखाया ‘Top Attack’ का दम

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

भारत की डिफेंस टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर दुनिया को बता दिया है कि अब आयात नहीं, Innovation होगा
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 11 जनवरी को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर स्थित KK Range में Man Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM) का सफल परीक्षण कर दिखाया।

यह वही मिसाइल है जो निशाना लगाओ… और भूल जाओ की थ्योरी पर काम करती है। यानी सैनिक ने ट्रिगर दबाया और दुश्मन का टैंक खुद अपना अंत ढूंढ लेगा।

Fire & Forget: जंग का नया Shortcut

MPATGM की सबसे बड़ी ताकत है इसकी Fire and Forget capability। दागने के बाद न तो तार, न गाइडेंस, न ऑपरेटर की जरूरत— मिसाइल खुद thermal imaging से टारगेट पहचानती है और सीधे हमला करती है।

दुश्मन सोचेगा—टैंक है, बचाव है… और अगले पल राख।

Top Attack: जहां टैंक सबसे कमजोर

यह मिसाइल सीधे टैंक के ऊपर वाले हिस्से पर हमला करती है— जहां आर्मर सबसे पतला होता है। इसमें लगे Dual Warhead पहले reactive armour को तोड़ते हैं और फिर मेन बॉडी को चीर देते हैं।

मतलब साफ है— “Front से नहीं तो ऊपर से… बचने का कोई रास्ता नहीं।”

हल्की, घातक और फुर्तीली

  1. वजन कम, इसलिए Man-Portable
  2. Tripod या Military Vehicle से लॉन्च
  3. Advanced Electro-Optical & High-Resolution Sighting System
  4. Powerful propulsion system जिससे दूर तक सटीक वार

यानि पहाड़, जंगल या रेगिस्तान—हर Terrain में MPATGM Ready.

कैसे हुआ परीक्षण?

DRDO की Defence Research & Development Laboratory (DRDL), Hyderabad ने पूरा टेस्ट स्वदेशी तकनीक से किया।
एक thermal target लगाया गया जो चलता हुआ टैंक दिखता था। MPATGM ने single shot में target को पूरी तरह तबाह कर दिया।

यहीं साबित हुआ—“यह मिसाइल सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, इस्तेमाल के लिए बनी है।”

आत्मनिर्भर भारत की Missile

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और इंडस्ट्री पार्टनर्स को बधाई देते हुए इसे Atmanirbhar Bharat की बड़ी उपलब्धि बताया।

DRDO चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि MPATGM भारतीय सेना की anti-tank capability को next level पर ले जाएगी।

China-Pakistan के लिए क्यों चिंता?

चीन के modern tanks हों या पाकिस्तान के imported armour— अब battlefield में सिर्फ टैंक होना काफी नहीं।

MPATGM कहती है “ऊपर से देखूंगी, सीधा खत्म करूंगी।”

MPATGM सिर्फ एक मिसाइल नहीं, यह भारत की डिफेंस सोच में बदलाव का संकेत है— तेज़, सटीक, स्वदेशी और घातक।

जंग अगर आई, तो टैंक अब सिर्फ लोहे का ढांचा रह जाएंगे।

संगम स्नान से साइबेरियन मेहमानों तक: योगी का आध्यात्मिक अंदाज

Related posts

Leave a Comment