ट्रंप पहुंचे मलेशिया, जनता ने Welcome नहीं, प्रोटेस्ट किया ज़्यादा

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते एशिया दौरे पर हैं, लेकिन मलेशिया में उनका स्वागत फूलों से नहीं, पोस्टरों और नारों से हुआ।
कुआलालंपुर की सड़कों पर लोगों ने ‘Trump, तुम्हारा मलेशिया में स्वागत नहीं है!’ लिखे बैनर लहराए और फ़लस्तीनी झंडों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

वीडियो में लोग ‘No Trump, No War!’ के नारे लगाते नजर आए — माहौल ऐसा जैसे हॉलीवुड की फिल्म में विलेन की एंट्री हो और जनता पहले से स्क्रिप्ट पढ़ चुकी हो।

थाईलैंड-कंबोडिया में शांति, लेकिन मलेशिया में शोर

मलेशिया में ट्रंप की मौजूदगी के दौरान थाईलैंड और कंबोडिया ने सीमा विवाद पर शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने गर्व से कहा, “हमने कॉल करके युद्ध रोक दिया।” लगता है व्हाइट हाउस से अब कॉल सेंटर सर्विस भी शुरू हो गई है – “कॉल करें और सीमा विवाद खत्म कराएं!”

इसके बाद अमेरिका ने दोनों देशों को ट्रेड एग्रीमेंट के दस्तावेज़ भी थमा दिए — मानो कह रहे हों, “पहले झगड़ा बंद करो, फिर बिज़नेस करो!”

दोहा में ट्रंप का अनपेक्षित ठहराव

मलेशिया जाते वक्त Air Force One विमान ईंधन के लिए दोहा में रुका, जहां क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी ने उनसे मुलाकात की।
इसी बीच ट्रंप ने बड़ा बयान दे डाला – “ग़ज़ा में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय शांति सेना भेजी जाएगी।
अब सबको इंतज़ार है कि ये “शांति सेना” किस देश की होगी और क्या वो पहले ट्रंप की स्पीच सुने बिना ही निकल पड़ेगी?

ग़ज़ा में शांति सेना पर बयानबाज़ी तेज

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कहा कि कई देश ग़ज़ा में शांति सेना भेजने को तैयार हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी वहीं है — हमास से समझौते के बिना ये सेना वहां करेगी क्या?
शायद “शांति” का सिग्नल पकड़ने के लिए अभी भी वाई-फाई कमजोर है।

ट्रंप जहाँ जाते हैं, वहाँ खबरें अपने आप बन जाती हैं!

कभी “डील मास्टर”, कभी “पीस कॉलर” और कभी “प्रोटेस्ट स्टार” — डोनाल्ड ट्रंप का हर विदेशी दौरा अब इंटरनेशनल टीवी शो बन चुका है। बस फर्क इतना है कि ये शो रियलिटी नहीं, रियल लाइफ़ सटायर है।

आज का राशिफल: सिंह-धनु चमकेंगे, मिथुन-मकर संभलें

Related posts

Leave a Comment