
बॉलीवुड से जुड़े परिवारों के लोग जहां रियलिटी शो या बिग बॉस में एंट्री करते हैं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम ने सीधा किया वोट बॉक्स में डेब्यू। “स्टूडेंट लीडर का नेतागिरी में कन्वर्ज़न देखना हो तो पटना की दीघा सीट पर निगाह रखो!”
नामांकन की तैयारी – पोस्टर पहले वायरल!
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी ‘बैकबेंच’ पर है, लेकिन CPIML का पोस्टर दीघा सीट से दिव्या गौतम की एंट्री पहले ही फाइनल कर चुका है।
पोस्टर में लिखा है – “181-दीघा विधानसभा से INDIA गठबंधन समर्थित CPIML उम्मीदवार दिव्या गौतम के नामांकन कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।” और फिर क्या – सोशल मीडिया ने तुरंत टिकट काट दिया… वर्चुअल वाला!
कौन हैं दिव्या गौतम?
Qualification देखें तो रिज्यूमे कहेगा – नेतागिरी के लिए ओवर-क्वालिफाइड!
- Mass Comm Graduate – पटना यूनिवर्सिटी
- 2012 में AISA से छात्रसंघ चुनाव लड़ा, दूसरे नंबर पर रहीं
- 64वीं BPSC क्वालीफाई, नौकरी ठुकरा दी
- UGC-NET क्वालिफाइड, फिलहाल PhD स्कॉलर
यानी बुद्धि से भी पैक, भाषण से भी बैकअप और नाम से पब्लिक कनेक्ट!
दीघा सीट – अब ट्विटर नहीं, टक्कर का मैदान
CPIML ने उन्हें दीघा विधानसभा सीट से मैदान में उतारने की तैयारी की है। नामांकन 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है, और राजनीतिक गलियारों में चाय से ज्यादा इस खबर की चुस्की ली जा रही है।
सवाल अब ये नहीं कि सीट शेयरिंग होगी या नहीं, सवाल ये है – “क्या दिव्या वोट शेयरिंग करेंगी?”
Mahagathbandhan में हलचल!
पोस्टर वायरल होने से महागठबंधन के RJD-कांग्रेस कैंप में बेचैनी है, क्योंकि अब नेता नहीं, नेरेटिव बिक रहा है।
“सुशांत की बहन” टैग से चुनावी प्रचार का मैसेज साफ है — इमोशन + एजुकेशन = चुनावी एलिवेशन
“नेताओं को जेल में PhD करनी पड़ती है, ये तो PhD करके नेता बनी हैं।”
“अब दीघा में प्रचार होगा – ‘Justice for Sushant’ से ‘Justice via Ballot!’”
“दूसरी पार्टियों के नेता सोच में पड़ गए – इतना पढ़ा-लिखा कैंडिडेट तो पहले कभी देखा ही नहीं!”
दिव्या गौतम का राजनीति में आना सिर्फ चुनाव नहीं, पॉलिटिकल ब्रांडिंग का नया चैप्टर है।
भविष्य में दीघा की जनता कह सकती है – “फिल्मी परिवार की बहन निकली सच्ची कर्मठ बहन, जो वोट से बदलाव लाना चाहती है।”
अब देखना ये है कि दिव्या सिर्फ वायरल पोस्टर बनेंगी या जीत का पोस्टर भी लगवाएंगी।
दिल्ली की बसों में अब भाई दूज का प्यार चलेगा फ्री पास में: आ गया ‘पिंक कार्ड’!