
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक/शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज में प्रशासनिक टीमों ने दिनभर कार्रवाई की।
ओवैसी ने अफरीदी को बताया ‘जोकर’, पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की मांग
बहराइच में बुलडोजर चला, 6 अवैध निर्माण ध्वस्त, 7 मदरसों पर कार्रवाई
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के 10 किमी क्षेत्र में 227 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। अब तक 91 अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है। मिहींपुरवा में 4 निर्माण सोमवार को ढहाए गए जबकि 7 मदरसों पर कार्रवाई की गई।
श्रावस्ती में 12 अवैध मदरसे सील
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहसील जमुनहा, भिनगा और इकौना में कुल 12 मदरसों को सील किया गया। अब तक 32 ऐसे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत 127 मामलों में बेदखली की प्रक्रिया पूरी की गई है।
महराजगंज में नो मेन्स लैंड से मजार हटवाई गई
जिला प्रशासन ने सोनपिपरी खुर्द के पास एसएसबी चेक पोस्ट से सटी नो मेन्स लैंड पर मिट्टी डालकर बनाई जा रही मजार को हटवा दिया। इसके अलावा रामनगर में पोखर की जमीन पर बने मदरसे को ध्वस्त किया गया।
लखीमपुर खीरी में जांच, नहीं मिला अवैध निर्माण
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि तहसील पलिया में पूरे दिन सर्च अभियान चला, लेकिन कोई अवैध निर्माण नहीं पाया गया। अभियान जारी रहेगा।
सिद्धार्थनगर में 12 अवैध निर्माण चिन्हित, नोटिस जारी
जिला प्रशासन ने 12 अवैध निर्माण को चिन्हित कर कब्जेदारों को नोटिस भेज दिए हैं। तय समय में निर्माण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि भारत-नेपाल सीमा के 15 किमी दायरे में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण, अवैध धार्मिक या शैक्षणिक संस्था नहीं चलने दी जाएगी। प्रशासन को नियमित मॉनिटरिंग और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की हिरासत 12 दिन बढ़ी