ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार और करियर का कारक माना जाता है। 17 जनवरी 2025, बुधवार सुबह 10:10 बजे बुध ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान मकर राशि में पहले से मौजूद सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ बुध की चतुर्ग्रही युति बनेगी।
यह ग्रह संयोग कुछ राशियों के लिए लकी ब्रेकिंग न्यूज़ जैसा साबित हो सकता है।
बुध गोचर से इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए बुध गोचर Career Booster साबित होगा।
- नौकरी में प्रमोशन के योग
- अटके काम होंगे पूरे
- ऑफिस में तारीफ और मान-सम्मान
- बिजनेस में मुनाफा और नई डील
- Work-related travel के योग
मतलब साफ है—Boss mood में रहेंगे आप!
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों को बुध का गोचर Financial Surprise दे सकता है।
- अचानक धनलाभ
- नौकरी और प्रोफेशन में ग्रोथ
- आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी
- पारिवारिक और लव लाइफ रहेगी शानदार
शेर के कदम जहां पड़े, वहीं Success की दहाड़!

मकर राशि (Capricorn)
खुद की राशि में बुध का प्रवेश मकर राशि वालों के लिए Golden Phase लेकर आएगा।
- किस्मत का पूरा साथ
- बिजनेस में तेजी
- सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि
- आध्यात्मिक झुकाव
- जीवनसाथी के साथ Quality Time
जब बुध घर में हों, तो फैसले भी सटीक और फल भी पक्का!
जहां कुछ लोग नए साल में “New Year Resolution” भूल जाते हैं, वहीं बुध देव कह रहे हैं — “मेहनत करो, मैं बाकी संभाल लूंगा!”
“हाथी थका या रास्ता भटका? संसद में Zero होती BSP!”
