BMC में ‘मेरा इलाका–तेरी ताकत’! BJP vs Shinde सीटों पर आमने-सामने

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

महाराष्ट्र में आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव से पहले ही सियासी तापमान चढ़ने लगा है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अब turning point पर पहुंच गई है।

सूत्रों के मुताबिक, हालिया बैठक में शिंदे सेना ने साफ कहा कि 2017 के BMC चुनावों में अविभाजित शिवसेना द्वारा जीती गई सभी 84 सीटें उसी को मिलनी चाहिए।

2017 का फॉर्मूला vs 2026 की हकीकत

शिंदे गुट का तर्क है— “Seats वही, legacy वही” लेकिन BJP ने इस मांग को outright reject कर दिया। पार्टी का कहना है कि 2017 की political reality अब लागू नहीं होती। शिवसेना अब दो हिस्सों में बंटी हुई है। उस दौर के आंकड़ों पर आज की रणनीति नहीं बन सकती।

राजनीति में history सबको याद रहती है, लेकिन convenience के हिसाब से

BJP की चिंता: Sena vs Sena से नुकसान?

BJP नेताओं का मानना है कि अगर Shinde Sena और Uddhav Thackeray की Shiv Sena के बीच सीधा मुकाबला हुआ, तो इसका नुकसान पूरे महायुति गठबंधन को उठाना पड़ सकता है।

इसलिए BJP का फोकस साफ है—
Vote transferability
Ground strength
Winning probability

‘Winnability’ पर होगा फैसला

BJP ने स्पष्ट कर दिया है कि सीटों का बंटवारा अब भावनाओं पर नहीं, data पर होगा।

पार्टी का स्टैंड शिंदे सेना को उन्हीं सीटों पर मौका जहां उसका cadre और influence मजबूत है। कुल 227 BMC सीटों में से लगभग 77 सीटों पर दोनों दलों के बीच सीधा विवाद बना हुआ है।

अगले 48 घंटे अहम

राजनीतिक गलियारों में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो दिनों में senior leaders स्तर पर बातचीत होगी। कोई middle ground formula निकाला जाएगा। लेकिन फिलहाल message clear है—  Alliance है, agreement नहीं।

Election Schedule: Countdown शुरू

राज्य चुनाव आयोग पहले ही घोषणा कर चुका है कि महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों जिनमें BMC भी शामिल है।

उनके चुनाव 15 जनवरी 2026 – मतदान (single phase) 16 जनवरी 2026 – नतीजे यानी राजनीतिक clock अब fast-forward मोड में है।

BJP की तैयारी: Candidate Machine On

मुंबई BJP अध्यक्ष अमित सतम ने BMC चुनाव के लिए 20-member selection committee का गठन कर दिया है।

इस committee में शामिल हैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, BJP महासचिव विनोद तावड़े, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नरवेकर कई मंत्री और विधायक।

Signal साफ है— BJP ground पर उतरने को तैयार है, alliance हो या न हो।

Bottom Line: गठबंधन में भी ‘Negotiation Mode’

BMC चुनाव सिर्फ नगर निगम का चुनाव नहीं है, बल्कि- Mumbai control, Maharashtra power balance और 2029 की groundwork.

truth यही है— राजनीति में दोस्ती स्थायी नहीं होती, seat share ही असली रिश्ते तय करता है

आजम खान को राहत, लेकिन जेल बरकरार! हेट स्पीच केस में बरी

Related posts

Leave a Comment