
बिहार में एक अजीबो-गरीब लेकिन खतरनाक ऑनलाइन स्कैम एक बार फिर चर्चा में है। नाम इतना चौंकाने वाला कि लोग हंसी में लें, लेकिन नुकसान असली—‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ स्कैम।
इस स्कैम में दावा किया जाता है कि निसंतान महिला को प्रेग्नेंट करने पर 10 लाख रुपये तक मिलेंगे, और अगर “काम पूरा न हो” तो भी आधी रकम पक्की!
Facebook-WhatsApp से फैला जाल
ठगों ने इस बार भी सोशल मीडिया को हथियार बनाया। Facebook और WhatsApp पर ‘Playboy Service’, ‘Dhanni Finance’, ‘SBI Sasta Loan’ जैसे भ्रामक नामों से विज्ञापन चलाए गए।
देखने में सब कुछ “प्रोफेशनल”, बातों में फंसाने के लिए महिला मॉडलों की तस्वीरें, भरोसा दिलाने के लिए फर्जी स्कीमें। यही नहीं, जरूरतमंदों को सस्ते लोन और फर्जी नौकरियों का लालच भी दिया गया।
Nawada Cyber Police Action: गिरोह का पर्दाफाश
नवादा साइबर पुलिस ने इस स्कैम से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। मुख्य आरोपी: रंजन कुमार (नवादा निवासी), एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया। 4 मोबाइल फोन बरामद, जिनसे ठगी की जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि यह स्कैम पुराना होने के बावजूद आज भी एक्टिव है, और कई लोग दोबारा इसके शिकार बन चुके हैं।
ठगी का पूरा फॉर्मूला समझिए
ठगों का तरीका बेहद चालाक था पहले Registration Fees फिर Hotel Booking Charges उसके बाद “Process Fees” और अंत में नए-नए बहाने। यह वसूली तब तक चलती रहती थी जब तक पीड़ित को एहसास न हो जाए कि वह ठगा जा चुका है।

बदनामी के डर से चुप रहे पीड़ित
इस स्कैम का सबसे खतरनाक पहलू यह रहा कि ज्यादातर पीड़ित पुलिस तक पहुंचे ही नहीं। वजह—समाजिक बदनामी का डर इसी चुप्पी का फायदा उठाकर गिरोह लंबे समय तक लोगों को लूटता रहा।
“जहां नौकरी नहीं, वहां प्रेग्नेंसी जॉब!” यह स्कैम बताता है कि लालच और सोशल मीडिया मिल जाएं, तो ठगी कितनी आसानी से बिकती है।
Expert Warning: ऐसे स्कैम से कैसे बचें
सोशल मीडिया पर दिखने वाले अजीब ऑफर से सावधान।
Registration Fees मांगने वाली कोई भी जॉब फर्जी।
सरकारी बैंक/लोन के नाम पर आए लिंक पर क्लिक न करें।
शक हो तो तुरंत Cyber Crime Portal (1930) पर शिकायत करें।
यह खबर सिर्फ स्कैम की नहीं, बल्कि डिजिटल लालच की हकीकत दिखाती है। पुराने स्कैम नए शिकार ढूंढ लेते हैं—अगर जागरूकता न हो।
America First या America Alone? ट्रंप ने दुनिया को दिया Double Shock!
