
बिहार में नई सरकार बनाने का काम आख़िरी राउंड में पहुँच चुका है, लेकिन CM कौन? इस सवाल पर अभी भी suspense वही है, जो TV serial में TRP बचाने के लिए रखा जाता है। सबको पता है कि नीतीश कुमार ही बनने वाले हैं… लेकिन हर मीटिंग के बाद सस्पेंस थोड़ा और बढ़ा दिया जाता है। Politics का daily soap बने तो ऐसा!
Gandhi Maidan तैयार—मंच, माइक, मीडिया सब सेट
20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण का बड़ा कार्यक्रम तय है। लग रहा है बिहार की राजनीति कह रही है— “Venue fix है, बस hero का intro बाकी है।”
BJP–JDU Formula फाइनल! BJP ने 8 मंत्रियों की लिस्ट लॉक की
सूत्रों के मुताबिक मंत्री पदों का math BJP और JDU के बीच सेट हो चुका है। BJP की 8 सीटों पर जिन नामों को हरी झंडी मिली है, वे हैं—
- रमा निषाद
- रत्नेश कुशवाहा
- श्रेयसी सिंह
- त्रिविक्रम नारायण सिंह
- गायत्री देवी
- रोहित पांडेय
- रजनीश कुमार
- मनोज शर्मा
मतलब साफ है— BJP ने अपनी टीम को पहले ही फिटनेस टेस्ट करा लिया है। अब बस वोटर्स को ये दिखाना है कि “ये खिलाड़ी ही जीत का real combination हैं!”
CM Puzzle: नाम पता है… पर Mystery बनाकर रखा है
जेडीयू की बैठकें खत्म, BJP की बैठकें खत्म… सबको मालूम है कि नीतीश कुमार ही CM हैं, लेकिन हर नेता बस इतना बोलता है— “अभी नहीं बताएँगे… सही वक्त आने पर पता चलेगा।”

लग रहा है राजनीतिक दल अब Netflix से प्रेरणा ले रहे हैं— “Reveal तभी होगा जब suspense पूरी तरह पक जाए।”
क्या बदलेगा बिहार? या वही ‘नीतीश मॉडल’ की Return of the King?
20 नवंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी। तब तक बिहार की राजनीति momentum में है और जनता popcorn लेकर तमाशा देख रही है।
किस्मत ऑन, वाइब्स स्ट्रॉन्ग! देखिए आपकी राशि को क्या बोनस मिला है
