
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को X (पूर्व Twitter) पर एक पोस्ट डालकर लाखों युवाओं को ख़ुशी की खुराक दे दी। उन्होंने घोषणा की कि अब से राज्य की सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षा फीस मात्र ₹100 होगी।
और इतना ही नहीं, मुख्य परीक्षा में शामिल होने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी प्रीलिम्स के बाद “No Entry Fee – Just Performance!”
किस-किस पर लागू होगा ये Exam Fees का ‘महा-माफ़ी पैकेज’?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
बिहार कर्मचारी चयन आयोग
बिहार तकनीकी सेवा आयोग
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग
केंद्रीय सिपाही चयन परिषद
बाकी के जितने भी ‘ABC वाले आयोग’ हैं – सब पर लागू
सपना सरकारी, फीस अब प्राइवेट कोचिंग की चाय से भी सस्ती!
एक क्लिक में सरकारी सपना: अब Form भरते समय नहीं आएगा ‘Add to Wallet’ का Pop-Up
जहाँ पहले कुछ छात्रों की Form Fees देखकर उनके मोबाइल का स्क्रीन फटने की नौबत आ जाती थी, अब ₹100 में सपना, और वो भी सरकारी।
और जो मेन्स तक पहुंचे — उनको तो एक तरह से “No Extra Charge, Only Extra Marks” वाला रिटर्न गिफ्ट मिल रहा है।

अब Coaching सेंटर वालों का Tension शुरू
कोचिंग सेंटर मालिक (गुमनाम):
“अब बच्चा बोलेगा – Sir form तो भर ही लिया है, पढ़ाएंगे आप, या ChatGPT?” एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिहार की यह नीति बाकी राज्यों पर भी फीस-स्फोटक दबाव डाल सकती है। चुनाव से पहले यह युवाओं का दिल जीतने वाली एक मास्टरस्ट्रोक चाल भी मानी जा रही है।
अब फॉर्म नहीं डराएगा, कटऑफ़ ही सताएगा!
नीतीश कुमार का यह ऐलान बिहार के युवाओं के लिए “पढ़ो और आगे बढ़ो” का सस्ता और सरल वर्जन है। ₹100 की फ़ीस में अब Students का फोकस Application से हटकर Preparation पर शिफ्ट हो सकेगा।
कहते हैं – “जहाँ फीस सस्ती होती है, वहां उम्मीदें महंगी हो जाती हैं!”
आप क्या सोचते हैं – क्या बाकी राज्य भी यह मॉडल अपनाएंगे या बिहार ही बनेगा युवाओं का सरकारी Exam Hub?