बिहार चुनाव 2025: लालू यादव के ‘9-2-11’ तंज पर सम्राट चौधरी का पलटवार

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही हैं, सियासी शब्दों की तलवारें और भी पैनी होती जा रही हैं। इस बार ट्विटर (X) पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के तंज ने हलचल मचा दी।

लालू यादव का नंबर गेम: “6 और 11, NDA 9-2-11”

मंगलवार को लालू यादव ने एक शेर की तरह पोस्ट किया,

“छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह!”
मतलब: पहले और दूसरे चरण के चुनाव की तारीख़ें (6 और 11 नवंबर) मिलकर एनडीए को मैदान से बाहर कर देंगी।

सम्राट चौधरी का पलटवार: “बच्चा बच्चा ही रहेगा”

बीजेपी के दिग्गज और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तुरंत मोर्चा संभाला और बोले:

“लालू जी को 14 तारीख को पता चल जाएगा कि बच्चा, बच्चा ही रहता है। 14 नवंबर बाल दिवस है, सब साफ़ हो जाएगा।”

राजनीतिक संदेश: एनडीए को पूरा भरोसा है कि नतीजे (14 नवंबर) उनके पक्ष में आएंगे, जबकि लालू की टिप्पणी को वह “बच्चों की बात” मान रहे हैं।

चुनावी शेड्यूल

  • पहला चरण: 6 नवंबर

  • दूसरा चरण: 11 नवंबर

  • नतीजे: 14 नवंबर (बाल दिवस)

मतदान से पहले ही सोशल मीडिया पर गर्मी 44°C पहुंच चुकी है!

क्या कहती है जनता?

लालू यादव की जुमलेबाज़ी और व्यंग्यात्मक राजनीति जहां एक ओर उनके समर्थकों को मज़ा दे रही है, वहीं सम्राट चौधरी की तपाकी प्रतिक्रिया बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है।

यह भी तय है कि इस बार चुनाव सिर्फ विकास और मुद्दों का नहीं, जुमलों और जवाबी जुमलों का भी होगा।

“9-2-11” बनाम “बच्चा बच्चा ही रहेगा” — बिहार की राजनीति 2025 में भी पूरी तरह से सोशल मीडिया फ्रेंडली हो चुकी है। जो चुनावी पोस्ट पहले पोस्टर में छपते थे, अब सीधे ट्वीट बनकर ट्रेंड कर रहे हैं।

धमाका, ट्रेन हादसा और गोलियों की आवाज़! सिंध में दहशत, ट्रेन पटरी से उतरी

Related posts

Leave a Comment