
जीशान कादरी पाँच दिन के बुखार से तप कर बाहर क्या निकले, पूरा घर ऐसा लगा जैसे गैंग्स ऑफ वासेपुर – बिग बॉस एडिशन का शूट शुरू हो गया हो! चेहरा पसीने से भरा, आंखों में लाल डायलॉग्स, और चाल में वो आत्मविश्वास…
“गलत को दिखाया शीशा, सही के साथ खड़े होकर दिखाया किस्सा!”
अमाल ने छुपाया सामान, जीशान ने खोला पिटारा
जब घर में छुपा-छुपाई का खेल शुरू हुआ, तब अमाल मलिक कैप्टेन कम करेक्टर आर्टिस्ट लगने लगे। सामान को छुपा दिया, जीशान ने वासेपुर मोड ऑन कर दिया — “भूख से खेलोगे? तो भूलेगा कौन?”
शाहबाज बायकाट और डंडा-झंडा की जुगलबंदी
जब शाहबाज के बायकाट का झंडा उठा, तो जीशान ने समझदारी से किया फैसला — “झंडा अलग, डंडा अलग। दोनों एक साथ चलाओगे तो सियासत नहीं, दंगा होगा!”
इतनी राजनीतिक समझ तो न्यूज़ चैनल्स में भी नहीं होती।
घर में बढ़ती गर्मी: नेहल बना नया टारगेट
नेहल की ड्यूटी बदली क्या गई, मानो HR की मनमानी का शिकार हो गया बेचारा। “आज नेहल किचन करेगा, फिर बाथरूम साफ करेगा, फिर बासी रोटी खाएगा और सबके झगड़े झेलेगा।”
Meanwhile, अमाल –“मैं कैप्टेन हूं, I’m the Boss – बाकी सब emotional pawn।”

बिग बॉस या वासेपुर? फर्क अब मुश्किल है!
बिग बॉस 19 अब महज़ रियलिटी शो नहीं, बल्कि फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा और घर की महाभारत का एक कॉम्बो पैक बन चुका है।
जहां बुखार से लौटे जीशान, अब पूरी Household Harmony का Highlight Hurricane बन चुके हैं। और अमाल? वो शायद अपने ही छुपाए हुए सामान को अब खुद खोज रहे हैं।
बर्थडे लव- पीएम मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो हटाने का आदेश दिया