
सलमान खान के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले आखिरकार पूरा हो चुका है, और इस सीज़न का ताज गौरव खन्ना के सिर सजा है। टॉप 5 की धमाकेदार परफॉर्मेंस, भावुक जर्नी वीडियोज़ और हाई-वोल्टेज ट्विस्ट के बीच दर्शकों ने अपना चैंपियन चुन लिया।
गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को हराकर ट्रॉफी और पूरे 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की। प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे।
सीजन 19 कुल 15 हफ्तों तक दौड़ा, और 18 कंटेस्टेंट्स में से गौरव खन्ना ने अपनी स्ट्रैटजी, शांत माइंड और पॉजिटिव गेमप्ले से बाजी मार ली।
Top 5 की परफॉर्मेंस से गरम हुआ मंच
ग्रैंड फिनाले की शुरुआत गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे की दमदार परफॉर्मेंस से हुई।
लाइट्स, कंफ़ेटी, सेलिब्रिटी गेस्ट्स—स्टेज पूरी तरह फुल मस्ट एंटरटेनमेंट मोड में था।
टॉप 2 में रोमांच—गौरव vs फरहाना
इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई थी गौरव बनाम फरहाना। दोनों कंटेस्टेंट मजबूत, दोनों विवादों में कम, और दोनों ने शानदार जर्नी दिखाई।
सोशल मीडिया पर दोनों की फैन आर्मी पूरी रात #Winner के लिए भिड़ती रही। लेकिन आखिर में पब्लिक का प्यार गौरव की झोली में गया।
पॉजिटिव ग्रुप लीडर—गौरव का गेम प्लान
गौरव पूरे सीजन में पॉजिटिव ग्रुप के कैप्टन माने गए। उनकी टीम में थे:
– प्रणित मोरे
– अभिषेक बजाज
– अशनूर कौर
– अवेज़ दरबार
– नगमा मिराजकर
गौरव ने:
हर मुद्दे पर स्टैंड लिया
गेम को शांति से खेला
सही मौके पर सही प्लान बनाया
फरहाना को कई बार सही पथ दिखाया

इसलिए ही उन्हें पूरे सीजन में “मास्टरमाइंड” की उपाधि मिली।
कैसे बने ‘Mastermind of Bigg Boss 19’?
गौरव पहले कंटेस्टेंट बने जिन्होंने:
Ticket to Finale जीता
कैप्टनसी हासिल की
पूरे सीजन में अपनी इमेज पॉजिटिव रखी
कई कंटेस्टेंट्स ने उन्हें “शेर” कहा। और सच मानिए—आज वही शेर ट्रॉफी लेकर घर चला गया!
कौन हैं ‘Bigg Boss 19’ Winner गौरव खन्ना?
– उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक
– जन्म: 11 दिसंबर 1981
– हिट सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का रोल निभाया
– इंडियन टेली अवार्ड विजेता
– शो Celebrity MasterChef India Season 1 के विजेता
एक्टर बनने से पहले वे आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर थे। उनका पहला बड़ा टीवी शो था ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ (2007)। इसके बाद वे ‘जीवन साथी’, ‘CID’, ‘तेरे बिन’, ‘चंद्रकांता’ जैसे शोज़ में नजर आए।
Bigg Boss 19 का असली हीरो—गौरव!
सीज़न 19 ड्रामा, दोस्ती, रणनीति और पब्लिक सपोर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन रहा। और इस कॉम्बिनेशन में सबसे सही फिट बैठे गौरव खन्ना, जो अब आधिकारिक रूप से Bigg Boss 19 Winner—Gaurav Khanna!
