Ticket To Finale में अशनूर का झटका — BB House में पलटी गेम की गाड़ी

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को है और जैसे-जैसे डेट नज़दीक आ रही है, घर में गेम और बाहर इंटरनेट — दोनों ही हाई वोल्टेज मोड में हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल:
ट्रॉफी कौन ले जाएगा?

इसी सस्पेंस के बीच शो में हुआ Ticket to Finale Task… और इसके दावेदारों की लिस्ट ने फैंस को थोड़ा Shocked और थोड़ा Confused कर दिया है।

Ticket To Finale Task — ये चार बने दावेदार

BBTak के एक्स पोस्ट के मुताबिक टिकट टू फिनाले की रेस में चार नाम शामिल हुए:

  • अशनूर कौर
  • प्रणीत मोरे
  • गौरव खन्ना
  • फरहाना भट्ट

लेकिन असली मसाला यहां है…

अशनूर का नाम सबको हैरान क्यों कर गया?

क्योंकि खुद सलमान ने कहा था कि “अशनूर गेम में उतनी Strong नहीं रहीं।”

“BB House में कुछ भी हो सकता है!”

Top 3 कौन होंगे? गेम हुआ ज़्यादा इंटेंस

अब आंखें टिकी हैं आने वाले एपिसोड पर — कौन टॉप 3 तक पहुंचेगा? और ट्रॉफी कौन छीन ले जाएगा?

Housemates अब गेम ऐसे खेल रहे हैं जैसे गलती = घर से सीधा Exit।

Bigg Boss 19 का Grand Finale — 7 दिसंबर

बिग बॉस का फिनाले डेट कंफर्म है:
7 December

घर में इस समय कुल 8 कंटेस्टेंट बचे हैं:

  • फरहाना भट्ट
  • गौरव खन्ना
  • मालती
  • अशनूर
  • अमाल मलिक
  • शहबाज
  • तान्या
  • प्रणीत मोरे

कुनिका एलिमिनेट होकर बाहर जा चुकी हैं। अब मुकाबला है टाइट… और माहौल है सुपरचार्ज्ड।

बिहार में लहर, यूपी में पहाड़—एगो फार्मूला से ना खुली यूपी की ताला

Related posts

Leave a Comment