
Bigg Boss 19 का ये हफ्ता सीधा-सीधा “रिश्ते बनाओ, इमेज चमकाओ” थीम पर रहा। तान्या मित्तल, जो अब तक शो में बॉसलेस बॉसगिरी करती फिरती थीं, बीते एपिसोड में अमाल मलिक के सामने रोती दिखीं – और खूब सुर्खियां बटोरीं। अब फैन्स का कहना है – “तान्या का दिल, अमाल के लिए धड़कने लगा है।”
लेकिन कुछ समझदारों ने पूछा – “दिल धड़क रहा है या कैमरा ऑन है?”
‘तान्या का रोना, Amāl का कोना’ – इमोशनल स्क्रिप्ट या रियल फिलिंग्स?
नेहल और घरवालों को शक है कि ये सब ‘Reality Show Romance Template 101’ का हिस्सा है।
यानि रोना, सफाई देना, क्लोज अप, फुटेज फिर अगली नॉमिनेशन सेफ्टी।
नेहल ने तान्या को खुले मंच पर कहा – “ये लड़की एक नहीं, कई चेहरे रखती है – सिटकॉम नहीं, सस्पेंस थ्रिलर है।”
वीकेंड का वॉर: सलमान बोले – “कितने किरदार निभा रही हो तान्या जी?”
इस हफ्ते वीकेंड का वॉर में सलमान खान जब स्टेज पर आए, तो उन्होंने भी तान्या के बदलते मिज़ाज को लेकर अपनी क्लास चालू कर दी।
सलमान ने कहा –“तान्या, आप BB19 में आई हैं या कोई थियेटर वर्कशॉप कर रही हैं?”
और फिर हुआ शो का क्लाइमेक्स – नेहल ने कर दी तान्या की ऑन-कैमरा पोल खोल, बोले – “पब्लिक के सामने इमोशनल, पीछे सीरियल प्लानर!”
BB19 Romance Alert: Tanya-Amal को फैन्स ने दिया Ship Name – #TanMal
अब सोशल मीडिया पर तान्या और अमाल की जोड़ी को #TanMal कहकर बुलाया जा रहा है। कुछ फैन्स बोले – “ये जोड़ी है Cute & Confused की।”
बाकी बोले –“भाई ये तो BB का नया स्क्रिप्टेड रोमांस है, कल तक ब्रेकअप भी हो जाएगा।”
तान्या की गिरती सोशल वैल्यू – Boss बनते-बनते बनी ‘Cry Queen’
शो की शुरुआत में तान्या अपने बड़बोलेपन, बॉसगिरी और शेखी बघारने वाले स्वैग से मशहूर थीं। लेकिन अब, बिना कनेक्शन, बिना सपोर्ट, और बिना किसी प्लानिंग के वो शो में बहती जा रही हैं –“नीलम के अलावा कोई पक्की जोड़ी नहीं बनी, और अब अमाल के पीछे भी एकतरफा खेल।”
BB के घर में दिख रही ‘Acting Academy’ वाली Feel – Real Emotion या Reality Script?
जहाँ एक तरफ कंटेस्टेंट्स लड़ रहे हैं राशन के लिए, वहीं कुछ लोग रोमांस और इमोशन का स्क्रिप्टेड खेल खेल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग बोले –“BB 19 का नाम बदलकर Bigg Boss: Daily Soap Edition रख दो!”
कैमरा चालू है, तो रोना भी चालू है – पर असली खेल तो अब शुरू हुआ है!
तान्या मित्तल की ये इमोशनल ट्रैक फुटेज के लिए था या फीलिंग्स के लिए, ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा।
लेकिन सलमान खान का Warning सटीक था –“जो लोग खुद को Smart समझते हैं, उन्हें जनता हर हफ्ते Nominate कर देती है।”