Bigg Boss 19: ‘घासलेट गर्ल’ Vs ‘अड़ियल टट्टू’ – घर में गुरु-शिष्य वार शुरू!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कोई बाहर से बम नहीं आया, घर के अंदर ही धमाका हो गया। अब तक जिन्हें देखकर लग रहा था कि ये दोनो साथ में राखी बाँधने वाली हैं – कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल, वो अब आमने-सामने हैं। और वजह?
“घासलेट, अड़ियल टट्टू और इगो!” — यानी ड्रामे का फूल बकेट।

‘घर की मां’ ने बेटी को बताया घासलेट!

बिग बॉस का नया प्रोमो कुछ ऐसा है जैसे सास-बहू सीरियल में बहू ने प्याज कम डाल दी हो और सास ने घर छोड़ने की धमकी दे दी हो।
तान्या, जो एक हफ्ते से घरवालों से भिड़कर कुनिका को कैप्टन बना चुकी थीं, अब उसी से पूछ रही हैं —

“आपने मुझे घासलेट क्यों कहा?”

कुनिका का जवाब? बिल्कुल वैसे ही जैसे बोर्ड एग्जाम में टीचर कहता है –

“बहुत समझाया बेटा, लेकिन तुम अड़ियल टट्टू हो।”

अड़ियल टट्टू Vs घासलेट गर्ल: नामकरण समारोह!

शो में जहां बाकी कंटेस्टेंट फूट-फूटकर रो रहे हैं, वहीं ये दोनों एक-दूसरे की नैतिक शिक्षा परीक्षा ले रही हैं।
कुनिका ने तान्या को भावनात्मक रूप से फाड़कर रख दिया – “अगर तुम्हें लगता है मैं ओपिनियनेटिड हूं, तो मुझसे दूर रहो। मुझसे प्यार मत करो।”

अब तान्या कौन सा बच्चा है जो ऐसे बोलेगा – “ठीक है आंटी, आपकी ही जीत।”
उसने भी पलटकर कहा – “अगर मम्मी को लेकर बोलेंगी तो मैं ऑफेंड होऊंगी, और घासलेट बोलेंगी तो स्पार्क तो होगा ही!”

नीलम बनी ‘डैमेज कंट्रोल टीम’, लेकिन कुछ खास नहीं बदला

तान्या अपनी टूटती दोस्ती की सिसकियां लेकर पहुंची नीलम गिरी के पास। वहाँ उसने कुनिका की स्टेटमेंट को चुनौती दी – “वो हमेशा सही कैसे हो सकती हैं?”

नीलम ने सहानुभूति दिखाई, लेकिन अगर बिग बॉस के इतिहास से कुछ सीखा है, तो ये जानते हैं कि तीसरे दोस्त का कंधा ज्यादातर बैकस्टैबिंग का स्टैंड बनता है।

इस रिश्ते में फिलहाल Mutual Understanding नहीं, बस Mutual Accusations हैं

यह बिग बॉस हाउस नहीं, बल्कि मनोहर कहानियों की ‘टीच मी ए मोरल’ एडिशन बन गया है। जहां पहले ये जोड़ी कैप्टन बना रही थी, अब एक-दूसरे को इमोशनल ब्लैकमेलर बता रही है।
शायद बिग बॉस भी सोच रहे हों —“भाई, स्क्रिप्ट की ज़रूरत ही नहीं पड़ रही इस बार!”

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” बीबी एडिशन

  • कुनिका: “मैं मां हूं घर की, मुझसे मत उलझो।”

  • तान्या: “तो मैं भी K-ड्रामा की बहू हूं, बोल दूंगी सबके सामने।”

बिग बॉस भी बैकग्राउंड में ये गाना बजा रहे होंगे —”तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है… लेकिन अब नहीं है!”

आगे क्या?

अब देखना होगा कि तान्या कुनिका का साथ छोड़कर किसी नए गठबंधन में जाती हैं या फिर यह झगड़ा दो एपिसोड बाद “माफ कर दो यार” वाले hugging moment में बदल जाएगा।

पर इतना तय है —बिग बॉस 19 में अभी असली टास्क रिश्तों के बीच ‘इगो हटाओ या गेम गवांओ’ का ही है!

क्यों मनाते हैं 5 सितंबर को शिक्षक दिवस? जानें कहानी, किस्सा और कनेक्शन

Related posts

Leave a Comment