बिग बॉस 19: मृदुल तिवारी बने नए घर के कैप्टन, अमल-तान्या में हुई टकराहट

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19’ में 24 अक्टूबर 2025 को कैप्टन का चुनाव हुआ। एसेंबली रूम में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने वोट दिए। इस हफ्ते मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बने।

कैप्टन वोटिंग: किसने किसे दिया?

  • बसीर ने वोट किया: नेहल और अमल
  • अभिषेक ने वोट किया: प्रणित और अशनूर
  • नेहल ने वोट किया: बसीर और कुनिका
  • गौरव ने वोट किया: प्रणित
  • अशनूर ने वोट किया: अभिषेक और प्रणित
  • फरहाना ने कहा: गौरव में लीडरशिप क्वालिटी है
  • अमल ने कहा: मृदुल पाक-साफ कैप्टन बन सकते हैं

नतीजा: इस हफ्ते घर के नए कैप्टन बने मृदुल तिवारी

अमल और तान्या की टकराहट

दूसरे प्रोमो में अमल और तान्या के बीच बहस देखने को मिली।
अमल ने कहा, “घुसेंगे, क्या कर लेगी? मुझसे भिड़ेगी? भिड़ के दिखा।”

और दूसरे कंटेस्टेंट से बोले, “पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर है। अब सब कहेंगे कि सलमान सर ने घर को उथल-पुथल में डाला। कहानी मेरी है।”

प्रणित मोरे की कॉमेडी: हंसी का बम

प्रणित मोरे ने घरवालों को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया। उन्होंने फरहाना पर तंज कसते हुए कहा, “वो जलील करते हुए रिस्पेक्ट देती है। आप घटिया औरत हो कुनिका ‘जी’।”

इस पर घरवालों ने हंस-हंसकर अपना हाल बेहाल कर लिया।

इस हफ्ते का कैप्टन चुनाव, अमल-तान्या की झड़प और प्रणित की कॉमेडी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फैन्स को नया ड्रामा और हंसी दोनों देखने को मिल रहा है।

कम और मध्यम आय वाले देशों में कैंसर की देर से पहचान

Related posts

Leave a Comment