Ashneer आएंगे Bigg Boss में? Salman Khan को पता भी नहीं?

अजमल शाह
अजमल शाह

बिग बॉस का हर सीज़न ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी की फुल डोज़ देता है, लेकिन इस बार मेकर्स ने तो हद ही कर दी! ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर जो नाम सामने आया है, उससे तो TRP के मीटर भी चौंक सकते हैं — और शायद भाईजान भी!

अशनीर ग्रोवर को मिला इनविटेशन — सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक!

Yes, Ashneer Grover — वही जो शार्क टैंक से निकले, फिर माइक पर बोले और अब Bigg Boss के घर में बोलने की तैयारी में हैं (शायद)।
Banijay India की ओर से आया एक ऑफिशियल इनविटेशन, जिसे खुद अशनीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। लेकिन अशनीर ने इसे स्वीकारने की बजाय जवाब में तीर छोड़े

“सलमान भाई से पूछ ले! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक. ये मेल मर्ज किसी की तो नौकरी खाएगा!” — Ashneer Grover’s savage reply.

सलमान को भनक तक नहीं — मेकर्स कर रहे पंगे पे पंगा!

अब यहां असली ट्विस्ट है — रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को इस वाइल्ड कार्ड प्लानिंग के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया।
मतलब भाईजान मंच पर खड़े होंगे, और बैकडोर से उनका विरोधी एंट्री मारेगा?

क्या मेकर्स चाहते हैं शो में धमाका या सेट पर धुआं?

Ashneer vs Salman: रियलिटी शो या रियल झगड़ा?

याद दिला दें कि Ashneer ने पहले भी सलमान खान पर विवादित कमेंट्स किए थे — और सलमान ने भी करारा जवाब दिया था।
अब सोचिए दोनों एक ही मंच पर होंगे, तो क्या होगा?

  • Aag mein ghee?

  • Salman की नाराज़गी?

  • TRP ब्लास्ट?

  • Scripted लगे या नहीं, Viral तो होगा ही!

क्या ये सब स्क्रिप्टेड है या रियल ड्रामा?

टीवी जानकारों का कहना है कि ये पूरा एंगल TRP की भूख का नतीजा है। बिग बॉस को हर बार कुछ नया चाहिए होता है — और Ashneer की no-filter पर्सनालिटी और Salman की दबंग आभा, दोनों मिल जाएं तो धमाका तय है।

“बिग बॉस का घर अब बिझनेस मीटिंग से कम नहीं होगा — Profit, Loss aur Salman Boss!”

भोपाल में VVIP भी Safe नहीं! IG साहब का फोन उड़ाया और निकल लिए..

Related posts

Leave a Comment