
अगर आपको लगता है कि बिग बॉस में लड़ाई सिर्फ शब्दों तक सीमित रहती है, तो जनाब! इस हफ्ते अमाल मलिक ने ‘क्रॉकरी थ्रो चैलेंज’ में टॉप पोजीशन पकड़ ली है।
क्या हुआ बिग बॉस हाउस में?
जैसे ही जीशान कादरी घर से बाहर हुए, शो में अगले वीक की शुरुआत नहीं, सीधा क्लाइमेक्स से हुई।
नए प्रोमो में दिखा कि अमाल मलिक – जो अब तक शांत संगीतकार की छवि में थे – उन्होंने अपनी शांत ताल छोड़ दी और फरहाना भट्ट पर फेंकी गुस्से की प्लेट। बात शुरू हुई एक ताने से – “ज़हर उगल कर खाना खाने का मन कर रहा है!”
फरहाना ने मुस्कुरा कर जवाब दिया – अमाल का ‘प्लेट पंच’ वहीं से शुरू हुआ।
क्यों भड़के अमाल मलिक?
“कुछ तो शर्म करो यार!” – अमाल का ये डायलॉग ट्रिगर पॉइंट था।
जब फरहाना ने कहा कि वो “बाद में जवाब देंगी, जब लगेगा”, तब अमाल ने प्लेट उठाई, दौड़े, और धोने के सिंक में दे मारी जोर से! प्लेट टूटी, लोग भागे, सलमान की क्लास पक्की!
बाकी घरवाले क्या कर रहे थे?
तान्या मित्तल ने अमाल को शांत करने की कोशिश की लेकिन अमाल का गुस्सा इतना था कि तान्या का हाथ झटक दिया घरवालों के चेहरे – जैसे DTH का सिग्नल तूफान में! वहीं फरहाना? मुंह में हँसी और आंखों में आग लिए वहीं बैठीं रहीं – “तू कर ले अपना ड्रामा!”

वीकेंड का वॉर: सलमान खान की रेड अलर्ट क्लास?
अब जब प्लेट गिरी है, तो फटकार उठेगी, और वो भी वीकेंड का वॉर में। सलमान भाई का गुस्सा तो देखा ही है आपने – अब देखना ये है कि अमाल के लिए ये वॉर संघर्ष की शुरुआत होगी या घर से विदाई का टिकट?
कुल मिलाकर…
Bigg Boss 19 ने इस हफ्ते एक बात तो साफ़ कर दी – सिर्फ रायता ही नहीं, अब बर्तन भी फैलेगा! देखना ये है कि सलमान खान किसकी बजाते हैं ताल, और किसे मिलती है ‘थालियों’ में विदाई!
रामलला देखे और पद गया! मुस्कान मिश्रा का सनातनी दर्शन बना राजनीतिक जंजाल