BB19 से बाहर आए बसीर अली ने सलमान खान और मेकर्स पर उठाए सवाल

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में ड्रामा की कमी कभी नहीं रहती। हर दिन कोई न कोई भावनात्मक विस्फोट हो ही जाता है। इस हफ्ते बारी थी बसीर अली की — जो घर से बाहर निकलते ही सलमान खान और मेकर्स पर बरस पड़े।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब घर में उनकी सेक्शुएलिटी पर बातें हुईं, तब न तो सलमान बोले, न ही मेकर्स ने टोका। अब बसीर ने इस “चुप्पी” को सबसे बड़ा रियलिटी शो स्क्रिप्ट ट्विस्ट बताया है।

 “जब मैं बोलूं तो बवाल, जब वो बोलें तो मनोरंजन?”

बसीर ने मीडिया से कहा — “मालती और अमाल ने मेरी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाए, पर किसी ने नहीं टोका। पर जब मैंने किसी को ‘बैक टू योर विलेज’ कहा, तो पूरी वीकेंड का वार मुझ पर ही चला गया!”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शो का नाम बिग बॉस से बदलकर बिग बायस्ड रख देना चाहिए।

प्रणित मोरे की टिप्पणी ने बढ़ाई आग

बसीर ने यह भी खुलासा किया कि प्रणित मोरे ने उनके बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की — “इसके लिए तो इसकी बहन भी चलेगी।”
उन्होंने सवाल उठाया कि जब ये बात सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, तो सलमान खान ने इसे ‘वीकेंड का वार’ में क्यों नहीं उठाया?
बसीर के शब्दों में — “जब किसी का करियर और इमेज दांव पर हो, तब चुप्पी भी साज़िश लगती है।”

बसीर का अंतिम वार: “मालती जीरो सेंस वाइल्ड कार्ड”

बसीर ने अपने सिग्नेचर सटायर मोड में कहा — “मालती को वाइल्ड कार्ड इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनकी बातों में लॉजिक कार्ड कभी होता ही नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस के घर में अब “गॉसिप ही नया गेम प्लान” है।

बिग बॉस या बिग बॉस-ऑफेंस?

रियलिटी शो अब रियलिटी से ज्यादा सोशल मीडिया वायरलिटी पर चल रहे हैं। हर एपिसोड का नैतिक संदेश यही लगता है — “जो ज्यादा बोलेगा, वही ट्रेंड करेगा।”
बसीर का सवाल सही भी है — अगर मंच सबका है, तो माइक सिर्फ कुछ लोगों के पास क्यों?

बिग बॉस 19: मृदुल तिवारी बने नए घर के कैप्टन, अमल-तान्या में हुई टकराहट

Related posts

Leave a Comment