
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने जब अपने चचेरे भाई द्वारा बनाए जा रहे अवैध संबंधों का विरोध किया, तो आरोपी ने पहले सिलेंडर से सिर कुचला और फिर फावड़े से बेरहमी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
कैसे अंजाम दी गई हत्या?
“ना कहने की सज़ा मौत है?”
रिश्ते के नाम पर कलंक बन चुका यह मामला कई सवाल छोड़ गया।
-
घटना के वक्त लड़की घर पर अकेली थी।
-
आरोपी ने पहले सिर पर 5 किलो का सिलेंडर मारा, फिर उसे मरा समझकर फावड़े से कई वार किए।
-
हत्या के बाद आरोपी ने कमरे में ही गड्ढा खोदकर शव को दबाने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह शव को छिपा नहीं सका।
शव मिला, तो दहल उठी मां
जब मां खेत से लौटी और कमरे का दरवाजा खोला, तो बेटी का खून से लथपथ शव देखकर चीख उठी। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग और पड़ोसी जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ
-
मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया गया है।
-
मुस्तैदी से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
-
बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि लड़की और आरोपी के बीच प्रेम-प्रसंग था।
“अवैध संबंध की जिद में आरोपी ने नाबालिग बहन को मौत की नींद सुला दिया।” – बागपत पुलिस
रिश्तों के नाम पर क्रूरता
यह सिर्फ एक अपराध नहीं, रिश्तों की कब्रगाह बन चुकी मानसिकता का प्रतिबिंब है। क्या कोई इंसान इतना गिर सकता है कि रिश्ते को ही मिटा दे?
बागपत की यह वारदात केवल एक हत्या नहीं, हमारे समाज की चुप्पी और रिश्तों की गिरावट की कहानी है। यह ज़रूरी है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त सज़ा दी जाए, ताकि कोई और बहन अपने ही भाई से इस तरह की सजा न पाए।
पालघर विरार हादसा: अवैध इमारत गिरने से 15 की मौत, बिल्डर गिरफ्तार