
दुनिया में पहली बार किसी देश ने बच्चों का “स्क्रॉलिंग करियर” बंद करने की ठानी है। ऑस्ट्रेलिया अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने नहीं देगा। जी हाँ—“No under-16 on Instagram, TikTok, Snapchat… nothing!”
कानून आधी रात से लागू हो चुका है, यानी अब बच्चों के लाइक-कमेंट की दुनिया पर ब्रेक लग चुका है।
इसका आधार है 2024 में पास हुआ Online Safety Amendment Bill, जिसका मकसद बच्चों को साइबर बुलिंग, हानिकारक कंटेंट और डेटा दुरुपयोग से बचाना है।
क्या है नया कानून?
पहले तो कोई खास Age Limit नहीं थी, बस ज्यादातर प्लेटफॉर्म 13+ की शर्त लागू करते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बोला—“भाई, 13 से 16 की उम्र में बच्चे फोन से ज़्यादा समझदार ऐप्स हो जाते हैं।”
अब नियम ये हैं—
- 16 साल से कम उम्र = नो अकाउंट, नो लॉगिन, नो चुपके से टोकन लॉगिन
- TikTok, Instagram, Facebook, Snapchat, Reddit, X… सभी पर लागू
- बच्चे चाहें तो बस Drawing Apps और Google Classroom में ही क्रिएटिविटी दिखा पाएंगे
कैसे लागू होगा?
सरकार ने जिम्मेदारी सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी है। “फड़फड़ाओ जितना फड़फड़ाना है, पकड़ना तुम्हें ही है।”
प्लेटफॉर्म्स को Age Verification सिस्टम मजबूती से लगाना होगा। पुराने Under-16 अकाउंट भी हटाने होंगे। और अगर पकड़े गए? सीधे 49.5 Million USD का जुर्माना। यानी इतना कि प्लेटफॉर्म चाहे तो उस पैसे से नया ऐप ही खोल दें।
कौन देखेगा सारा खेल? – eSafety Commissioner
ये ऑस्ट्रेलिया का Online Safety का “Super Referee” है। Guidelines वही बनाएगा, वही लागू करवाएगा और वही कान खींचेगा।

बच्चा अगर गलती से सोशल मीडिया पर घुस भी गया तो Parents पर कोई Penalty नहीं पड़ेगी —यानी “बच्चा गलत, जिम्मेदारी ऐप की।”
क्या भारत भी करेगा ऐसा?
हम्म… अभी तो नहीं। भारत में Child Pornography पर कानून तो है, लेकिन सोशल मीडिया Age Limit पर कोई खास प्लान नहीं। और सच बताएं तो—यहाँ बच्चे Instagram पर पहले आते हैं, स्कूल बाद में जाते हैं।
किन प्लेटफॉर्म पर पूरी रोक?
Ban लागू:
Facebook, Instagram, TikTok, X, Snapchat, YouTube, Threads, Reddit, KIK आदि।
Ban लागू नहीं:
WhatsApp, Messenger, Discord, Twitch, Google Classroom, Lego Play, Roblox, Steam, YouTube Kids
(अभी ये Final List नहीं है)
“वंदे मातरम् —शाह का तीर, खड़गे का जवाब और सदन में महाभारत!”
