प्यार में पागल पत्नी ने पति को ड्रम में भर दिया! अलवर से फरार कपल गिरफ्तार

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

राजस्थान के अलवर जिले में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में बंद कर दिया। यह परिवार अलवर में किराए के मकान में रह रहा था। कुछ दिनों बाद छत से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और नीले ड्रम को खुलवाया, जिसमें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी हंसराम का शव बरामद हुआ।

इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार

पुलिस के मुताबिक, हंसराम पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके शव को सड़ने से तेज़ी से खत्म करने के लिए ड्रम में नमक डाला गया था। हंसराम ईंट भट्टे पर काम करता था और शराब पीने का आदी था।

पत्नी का अफेयर बना हत्या की वजह

जांच में पता चला कि हंसराम की पत्नी सुनीता का मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से अफेयर चल रहा था। पति की हत्या के बाद सुनीता अपने तीन बच्चों और बॉयफ्रेंड जितेंद्र के साथ फरार हो गई थी।

शुरुआती जांच में ही पुलिस को शक हो गया था कि दोनों साथ भागे हैं, इसलिए तलाश तेज़ कर दी गई थी।

खैरथल-तिजारा से हुई गिरफ्तारी

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सुनीता और जितेंद्र को खैरथल-तिजारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और हत्या की साजिश से जुड़े कई अहम राज़ सामने आने की संभावना है।

बच्चों के साथ फरार थी आरोपी महिला

हत्या के बाद सुनीता अपने तीन मासूम बच्चों को साथ लेकर फरार हो गई थी, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि बच्चों को हत्या की जानकारी थी या नहीं।

इस वारदात ने फिर साबित कर दिया कि प्यार में अंधेपन और गलत रिश्तों की कीमत किसी की जान से चुकानी पड़ सकती है। अलवर मर्डर केस न सिर्फ एक हत्या की कहानी है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे लव अफेयर क्राइम की वजह बन सकता है।

PM से मिला ISS का हीरो! पूछा– होमवर्क हुआ पूरा या नहीं?

Related posts

Leave a Comment