टूटा दुखों का पहाड़: अंतिम यात्रा पर निकले अजित, सड़क सैलाब

अजमल शाह
अजमल शाह

28 जनवरी का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक ऐसा जख्म छोड़ गया, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।
एक दर्दनाक plane crash में महाराष्ट्र के Deputy Chief Minister Ajit Pawar का निधन हो गया। इस हादसे में प्लेन में सवार अन्य 5 लोगों की भी मौत हो गई।

राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुंबई से बारामती जा रहे थे। बारामती में उनकी चार चुनावी सभाएं प्रस्तावित थीं। लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया।

हादसा इतना गंभीर था कि किसी को बचाया नहीं जा सका।

आज होगा अंतिम संस्कार

29 जनवरी, सुबह 11 बजे, बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

इस दौरान कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की पुष्टि हुई है।

कौन थे अजित पवार?

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा और प्रभावशाली नाम थे। वे Nationalist Congress Party (NCP) के वरिष्ठ नेता और Sharad Pawar के भतीजे थे।

कई बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीते। राज्य के वित्त मंत्री के रूप में अहम भूमिका निभाई। संगठन और जनता—दोनों में मजबूत पकड़। उनकी पहचान एक decisive और mass leader के तौर पर थी।

जांच में जुटी एजेंसियां

Plane crash के बाद मामले की जांच तेज़ कर दी गई है। DGCA और forensic teams घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हैं। हादसे की असली वजह तकनीकी खराबी थी या मौसम—इस पर जांच जारी है।

Ajit Pawar Plane Crash: Live Updates Highlights

पार्थिव शरीर Vidya Pratishthan ground ले जाया गया। Sharad Pawar, Raj Thackeray समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि। Baramati में भारी संख्या में समर्थकों की भीड़। VIP मूवमेंट को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खालीपन

अजित पवार का यूं अचानक चले जाना न सिर्फ NCP बल्कि पूरे महाराष्ट्र की राजनीति के लिए irreparable loss माना जा रहा है।
उनका जाना सत्ता और संगठन—दोनों स्तरों पर एक बड़ा शून्य छोड़ गया है।

18 साल बाद ‘Deal पक्की’! भारत-EU ने दिल्ली में खोला फ्री ट्रेड का नया युग

Related posts