
कई महीनों से सोशल मीडिया पर ये गूंज सुनाई दे रही थी – “अभिषेक और ऐश्वर्या का तलाक होने वाला है!” कोई कह रहा था जया जी नाराज़ हैं, कोई कहता श्वेता दीदी की आंखों में कुछ शक है, और कुछ कहने लगे कि अभिषेक निमृत कौर के इश्क-ए-लड्डू चख रहे हैं। लेकिन इन तमाम कहानियों पर अब आया है अभिषेक बच्चन का मुंहतोड़ जवाब।
अमा सुनिए तो सही- आपकी थाली में फैट की बारात, फाइबर भागा गाँव
“अंदर के दरवाज़े पर ताला है, बाहरी शोर अंदर नहीं आता” – अभिषेक का स्टाइलिश बयान
एक इंटरव्यू में अभिषेक बोले,
“पहले मेरी माँ (जया बच्चन) और अब मेरी बीवी (ऐश्वर्या राय बच्चन), वो बाहरी दुनिया को अंदर आने ही नहीं देतीं।”
अब इसे कहते हैं असली ‘गृह लक्ष्मी पावर’ – ना TRP, ना TMZ।
आराध्या बच्चन: ‘मोबाइल फ्री बेटी’, जिसकी मम्मी बनीं चिल्ड्रन लॉक
अभिषेक ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। न इंस्टा, न स्नैप, न कोई स्मार्टफोन! “उसकी मम्मी (ऐश्वर्या) ने सब कुछ ब्लॉक कर रखा है। क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ उन्हें जाता है।”
और हम सोचते थे, ‘पैरेंटल कंट्रोल’ सिर्फ सेटिंग्स में होता है!
“मैं बाहर फिल्में बनाता हूँ, वो घर में दुनिया संभालती है”
अभिषेक बोले,
“पिता होने के नाते मैं कोशिश करता हूँ, लेकिन माएं जो कर सकती हैं, शायद हम नहीं। हम लोग मकसद के पीछे भागते हैं, वो लोग रिश्ते जोड़ती हैं।”
यह सुनकर बॉलीवुड के हर डैडी इमोशनल हो उठे होंगे।
गॉसिपबाजों को करारा जवाब
जिस अंदाज़ में अभिषेक ने बात कही, उससे साफ है कि तलाक की अफवाहें सिर्फ imagination थीं। जिन्हें लगा था कि बच्चन हाउस में ब्रेकअप सीज़न चल रहा है, अब वो Reel बनाना छोड़कर रियलिटी देख लें।
जहां सोशल मीडिया ने “तलाक का ट्रेलर” चलाया, वहीं अभिषेक ने सधी हुई “पारिवारिक फिल्म” दिखाई। घर की बात घर में, और ज़बान में तहज़ीब – यही होता है बच्चन क्लास।
मोदी अर्जेंटीना में! लिथियम के लिए ‘स्ट्रेट ड्राइव’, ब्रिक्स से पहले लैटिन ओपनिंग!