
आईपीएल का फाइनल एक तरफ विराट कोहली की अधूरी प्रेम कहानी है, और दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की आदत बन चुकी जीत की गाथा। एक टीम जिसे ट्रॉफी ने 17 साल से ‘सीन ज़ोन’ में रखा है, और दूसरी जिसका कप्तान लगातार फाइनल में RSVP भेजता आ रहा है।
जिला पंचायत कॉलोनी या दबंगों की जागीर?” — बलिया में खुलेआम गुंडागर्दी
RCB: ‘ये साल अपना है’, या फिर वही पुराना घाव?
आरसीबी के लिए यह चौथा फाइनल है। 2009, 2011, 2016… और अब 2025। क्या इस बार विराट के चेहरे पर मुस्कान आएगी या फिर फिर से कैमरे में एक और उदास फोटो फ्रेम होगी?
विराट इस सीजन में 614 रन बना चुके हैं, लेकिन उन्हें सपोर्ट करने उतरे हैं फिल साल्ट, रजत पाटीदार, और मयंक अग्रवाल जैसे कुछ असरदार चेहरे।
श्रेयस अय्यर: ‘बॉस ऑफ द फाइनल’
श्रेयस अय्यर अब तक इस सीजन में 603 रन ठोक चुके हैं और क्वालिफायर में 87 रन बनाकर पंजाब को फ़ाइनल की टिकट दिला दी। श्रेयस का रिकॉर्ड साफ बताता है – जब बात बड़ी होती है, बंदा बड़ा हो जाता है।
तीन टीमों को फाइनल तक पहुंचाने वाला यह अकेला कप्तान है – DC, KKR और अब PBKS। पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद अब वह बैक-टू-बैक ट्रॉफी की तैयारी में हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम: दोनों को रास, पर किसका भाग्य साथ देगा?
इस मैदान पर विराट ने छह मैचों में 219 रन बनाए हैं, और श्रेयस ने तीन में ही 242 रन जड़ दिए। यानी यहां का ‘दंगल’ दोनों के ही लिए अनुकूल है, लेकिन ‘सिर्फ रन नहीं, मनोबल भी मायने रखता है’।
RCB का अटैक: फिल साल्ट और हेज़लवुड की जुगलबंदी
फिल साल्ट का स्ट्राइक रेट 175+, चार अर्धशतक और शुरुआत में आक्रामक खेल ने विराट को खुलकर खेलने का मौका दिया है। उधर, हेज़लवुड 11 मैचों में 21 विकेट निकाल चुके हैं। उन्होंने क्वालीफायर में ही श्रेयस को पवेलियन भेज दिया था – क्या दोहराव होगा?
पंजाब की पॉवर जोड़ी: प्रियांश और प्रभसिमरन
ये जोड़ी इस सीजन की सबसे आक्रामक ओपनिंग जोड़ी में से एक रही है। प्रियांश का शतक और प्रभसिमरन की पावर हिटिंग ने पंजाब को फाइनल तक लाने में बड़ा योगदान दिया। अगर ये पावरप्ले निकाल गए, तो गेंदबाजों के होश उड़ना तय है।
कहानी दो कप्तानों की: एक के लिए आख़िरी मौका, दूसरे के लिए सिलसिला
-
विराट कोहली – हर बार जी-जान लगाई, पर किस्मत ने हर बार धक्का दे दिया।
-
श्रेयस अय्यर – मैदान पर बर्फ की तरह शांत, लेकिन अंदर से ज्वालामुखी।
इस बार जीत किसकी?
क्या विराट कोहली का 17 साल पुराना सपना पूरा होगा?
या फिर श्रेयस अय्यर IPL इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में एक बनकर उभरेंगे?