कोरोना की वापसी: एक्टिव केस ने मचाया बवाल, वैरिएंट्स की नई फौज तैयार

स्वास्थ्य विशेषज्ञ
स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉ. आशुतोष दुबे

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक ने सरकार और जनता की नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि देशभर में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 3700 से ज़्यादा हो गई है, जो डराने वाला आंकड़ा है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर में अचानक उछाल आया है।

एक्टिव केस और मौतों में इजाफा, केरल-महाराष्ट्र सबसे आगे

केरल में 1336, महाराष्ट्र में 749 और दिल्ली में 375 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 700 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है – अब तक 28 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 6 मौतें पिछले 24 घंटे में हुईं। इनमें बेंगलुरु और दिल्ली के बुजुर्ग भी शामिल हैं।

NCP के ‘सात समंदर’ NDPP में, नागालैंड में सत्ता की नाव अब और मज़बूत

चार नए वैरिएंट का डर, लेकिन ‘लो-रिस्क’ वाली राहत

देश में कोरोना के चार नए वैरिएंट – LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 – की पहचान हुई है। हालांकि इसे लो-रिस्क वेव बताया गया है, लेकिन अगर लापरवाही हुई तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सरकार ने कसी कमर, RT-PCR और बूस्टर डोज़ पर ज़ोर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बूस्टर डोज़ पर ज़ोर देने को कहा है। एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और हल्के लक्षण पर टेस्ट कराने की अपील की गई है।

सीएम योगी का जन्मदिन: राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा – गंगा दशहरा का शुभ योग

Related posts

Leave a Comment