निफ्टी-सेंसेक्स में उछाल, लेकिन FII की बिकवाली से मंडराया खतरा

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

बुधवार को भारतीय शेयर सूचकांकों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और एफआईआई की भारी बिकवाली ने बाजार को सावधान बना दिया है।

निफ्टी और सेंसेक्स की ओपनिंग

  • निफ्टी 50: 60.40 अंकों की बढ़त के साथ 24,744.25 पर

  • सेंसेक्स: 141.17 अंक ऊपर जाकर 81,327.60 पर

  • निफ्टी बैंक: 182.85 अंकों की मजबूती के साथ 55,060 पर

  • निफ्टी मिडकैप 100: 66.90 अंकों की उछाल के साथ 56,249.60 पर

सेक्टोरल मूवमेंट

  • हरे निशान में: ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी (1.5% तक की बढ़त)

  • लाल निशान में: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस (लगभग 0.7% गिरावट)

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और भारत-पाक तनाव में कमी का असर

पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी और अमेरिका-चीन के बीच 90 दिन की टैरिफ विराम की खबर ने बाजार को संबल दिया। लेकिन इन सकारात्मक संकेतों के बीच एफआईआई द्वारा की गई ₹10,016 करोड़ की भारी बिकवाली ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।

क्या देख रहे हैं निवेशक?

  • HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI (22 मई को जारी होगा)

  • भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की स्थिति

  • अमेरिकी राजकोषीय नीति में संभावित बदलाव

  • चीन और अमेरिका के आर्थिक संकेतक

बाजार की शुरुआत भले ही सकारात्मक रही हो, लेकिन आगे की चाल पर एफआईआई की रणनीति, वैश्विक संकेत और व्यापार वार्ताएं भारी असर डाल सकती हैं। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और साथ ही यह भी कि वे डाटा-ड्रिवन निर्णय लें।

Related posts