2 घंटे, 1 कुर्सी और बड़ा सस्पेंस! महाराष्ट्र को मिलने वाला है नया डिप्टी CM?

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

महाराष्ट्र की सियासत में डिप्टी मुख्यमंत्री की खाली कुर्सी को लेकर हलचल अपने चरम पर है। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद बड़ा संकेत दिया है कि फैसला अब बस घंटों की दूरी पर है।

मीडिया से बातचीत में भुजबल ने कहा, “कल शपथग्रहण हो सकता है। डिप्टी सीएम पर निर्णय एक-दो घंटे में तय हो जाएगा।”

राजनीति में जहां फैसले अक्सर “समय आने पर” होते हैं, वहीं इस बार टाइमलाइन unusually crisp लग रही है।

CM फडणवीस से मुलाकात में क्या हुआ?

छगन भुजबल के मुताबिक, वे प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। बातचीत सीधी और सहज रही।

भुजबल बताते हैं कि सीएम फडणवीस का जवाब था, “कोई अड़चन नहीं है, एक-दो घंटे में सब तय हो जाएगा।”

राजनीतिक गलियारों में इसे green signal के तौर पर देखा जा रहा है।

अजित पवार के बाद खाली हुआ पावर-सेंटर

एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम का पद खाली है। यह सिर्फ एक संवैधानिक पद नहीं, बल्कि सत्ता संतुलन की key-position मानी जा रही है।

इसी खाली जगह को भरने की कवायद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

क्या सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी CM?

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार इस रेस में सबसे आगे हैं।
बताया जा रहा है कि वे बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। साथ ही उन्हें डिप्टी सीएम पद सौंपने का प्रस्ताव भी तैयार है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उनसे हालिया मुलाकातों ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।

पार्टी के भीतर नई स्ट्रैटेजी?

सूत्रों की मानें तो प्रफुल्ल पटेल को अंतरिम कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एनसीपी के शरद पवार गुट के साथ संभावित एकीकरण पर भी बातचीत तेज है।

दिलचस्प बात यह है कि कहा जा रहा है कि अजित पवार खुद नगर निगम चुनावों के समय से इस मर्जर प्रोसेस पर काम कर रहे थे।

कुर्सी एक, दावेदार कई

महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल स्थिति कुछ यूं है— कुर्सी खाली है, घड़ी चल रही है और हर चेहरा “तैयार” दिख रहा है। अब देखना है कि सत्ता की यह कुर्सी किसे नसीब होती है, या फिर कोई नया नाम सबको चौंका देता है।

हादसे में भी सहारा: योगी सरकार की योजना बनी किसानों की Safety Net

Related posts

Leave a Comment