
लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा से विधायक राजेश्वर सिंह इन दिनों युवाओं के बीच लगातार चर्चा में हैं।
कुछ ही समय पहले हनी सिंह कॉन्सर्ट कराकर सुर्खियों में आए राजेश्वर सिंह ने अब युवाओं को एक नया सरप्राइज दिया—‘धुरंधर’ अंदाज़ में।
Youth Engagement का नया फॉर्मूला
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि युवाओं को ‘धुरंधर’ दिखाई गई। और इसी दौरान बॉलीवुड स्टार संजय दत्त वीडियो कॉल के ज़रिए सीधे फैन्स से जुड़े। जैसे ही स्क्रीन पर संजय दत्त नजर आए, माहौल पूरी तरह Bollywood Meets Politics में बदल गया।
Sanjay Dutt on Video Call: Crowd Goes Crazy
वीडियो कॉल पर संजय दत्त ने फैन्स को संबोधित करते हुए युवाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की सराहना की और ‘धुरंधर’ को लेकर एक्साइटमेंट साझा किया।
Rajeshwar Singh’s Strategy: Connect with Young India
राजेश्वर सिंह का यह कदम साफ संकेत देता है कि आज की राजनीति में सिर्फ वादे नहीं, Youth Connect + Pop Culture भी अहम हथियार बन चुका है। पहले Music Concert अब Cinema & Celebrities और सीधा संवाद। यह मॉडल खासतौर पर Urban Youth को ध्यान में रखकर तैयार किया गया लगता है।
सरोजनी नगर का यह आयोजन बताता है कि राजनीति अब सिर्फ मंच और माइक तक सीमित नहीं बल्कि स्क्रीन, स्टार और स्टोरीटेलिंग तक पहुंच चुकी है।

यह प्रयोग कितना सफल होगा— यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल युवाओं में इसका क्रेज साफ दिखा।
हनी सिंह के बाद ‘धुरंधर’ और संजय दत्त की एंट्री ने सरोजनी नगर को Political Event नहीं, Youth Festival में बदल दिया।
जब तिरंगे ने ट्रॉफियों को गले लगाया- Indian Sports का Golden Year 2025
