“लोक सुरों की गूंज! UP Cooperative Expo में मानसी रघुवंशी ने बांधा समां”

अजमल शाह
अजमल शाह

लखनऊ में सहकारिता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित UP Cooperative Expo-2025 के तहत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोक संगीत की लोकप्रिय गायिका मानसी रघुवंशी ने अपनी सुमधुर आवाज़ से ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

लोक गायन में दिखी भारतीय सांस्कृतिक विरासत

मानसी रघुवंशी की प्रस्तुति में लोकगीत, पारंपरिक धुनें, मिट्टी की खुशबू स्पष्ट रूप से झलकती नजर आई।

उनके गीतों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत की गहराई और समृद्ध परंपरा को भी जीवंत कर दिया।

मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने की कलाकार की सराहना

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा,

“ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में कला, संस्कृति और सहकारिता के मूल्यों को मजबूती देते हैं। लोक कलाकार हमारी विरासत के सच्चे संवाहक हैं।”

बड़ी संख्या में पहुंचे आगंतुक और गणमान्य अतिथि

सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में दर्शक, सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह Family-Friendly, Cultural और Positive Energy से भरपूर रहा।

जहां एक तरफ एक्सपो में योजनाएं, स्टॉल और पॉलिसी चर्चा तो वहीं मंच से निकले लोक सुरों ने बता दिया — सहकारिता सिर्फ आंकड़े नहीं, संस्कृति भी है!

26/11 Hero की वापसी: Kasab से भिड़ने वाले IPS Police के Boss?

Related posts

Leave a Comment