
लखनऊ में हलचल बढ़ चुकी है! सूत्रों की माने तो यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का नाम अब “कभी भी” की कैटेगरी से निकलकर “बस पहुंचने ही वाला है” वाली कैटेगरी में आ गया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज शाम लखनऊ पहुंच रहे हैं—और ये अपने आप में सियासी थर्मामीटर को 42° पर सेट कर देता है।
खरमास से पहले बड़े एलान की तैयारी
पार्टी का कैलेंडर धार्मिक मिलान के साथ चल रहा है। खरमास में कोई बड़ा कदम नहीं… तो उससे पहले सब बड़े कदम!
पार्टी सूत्रों का कहना है कि—“खरमास आने से पहले UP BJP को नया कप्तान मिल सकता है।”
मतलब साफ है— ‘कुर्सी का डिस्काउंट पीरियड’ शुरू हो चुका है!
भूपेंद्र चौधरी पहुंचे PM मोदी से मिलने
इस बीच मौजूदा यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात कर आए हैं। अब राजनीति में मिलना-जुलना सामान्य बात है… लेकिन टाइमिंग सबकुछ होती है, और इस टाइमिंग ने हर राजनीतिक विश्लेषक को “हम्म…” मोड में डाल दिया है।
“ये मीटिंग संकेत है कि बदलाव बस दरवाज़े पर खड़ा है…”
वैसे राजनीति में कोई भी दरवाज़ा बिना नोटिस खोले भी खुल जाता है।
लखनऊ में पोस्टिंग की चर्चाएँ—नामों की रेस तेज
सियासी गलियारों में नामों की दौड़ लंबी है, लेकिन फिनिश लाइन पर वह पहुंचेगा जिसे हाईकमान की ‘इंजन-पावर्ड हरी झंडी’ मिलेगी। लखनऊ के कॉरिडोर फिलहाल full-on gossip मोड में हैं।
Bottom Line
UP में BJP का नया कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब शायद… आज शाम की उड़ान से लखनऊ पहुंचते ही शुरू हो जाएगा!
सियासत lovers—stay tuned!
Morocco Building Collapse: मोरक्को में दो इमारतें ढहीं, 19 की मौत

