DGCA की कड़ी नजर: IndiGo ऑपरेशंस पर स्पेशल Oversight Team तैनात

अजमल शाह
अजमल शाह

भारतीय एविएशन सेक्टर में हलचल उस समय बढ़ गई जब DGCA ने IndiGo के ऑपरेशंस पर स्पेशल Oversight Team तैनात कर दी। DGCA का कहना है—“उड़ान बुलंद हो, लेकिन नियमों से नहीं!”

अब IndiGo के फ्लाइट ऑपरेशंस पर 8 सीनियर Flight Operation Inspectors की टीम ऐसे नजर रखेगी जैसे घर में बच्चों की प्लेट पर मां का eagle-eye focus

HQ में भी निगरानी: Gurgaon Office में दो अधिकारी तैनात

IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स जहां गुड़गांव के HQ में बैठकर बड़े-बड़े फैसले लेते हैं, वहीं अब DGCA ने सोचा—“अकेले क्यों बैठने दें?”
इसलिए Gurgaon Corporate Office में दो DGCA अधिकारी भी बैठेंगे।
इनका काम?

ऑफिस की कार्यप्रणाली पर पैनी नजर। ऑपरेशंस की रिपोर्टिंग। और हाँ… कॉफी मशीन ठीक से काम कर रही है या नहीं, शायद वो भी!

टीम का मिशन: फ्लाइट ऑप्स सही चले, यात्रियों की नींद नहीं उड़े

IndiGo चाहे देश की सबसे बड़ी एयरलाइन हो, मगर DGCA साफ है— “टॉप पर हो, तो जिम्मेदारी भी टॉप की!”

Oversight Team अब ये सुनिश्चित करेगी कि फ्लाइट ऑपरेशंस नियमों के अनुसार हों। सीनियर क्रू और मैनेजमेंट SOPs फॉलो करें। सेफ्टी कंप्लायंस में ‘चूक’ नाम की चीज न मिले।

इंडस्ट्री रिएक्शन: “IndiGo के लिए ये wake-up call है!”

एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि DGCA का ये कदम एयरलाइन सेक्टर को साफ संदेश देता है—“फ्लाइट में कोहरा हो सकता है, पर ऑपरेशंस में नहीं!”

The 50 Show: JioHotstar & Colors TV पर आने वाला नया धमाका!

Related posts

Leave a Comment