“पहले आंखें दिखाई… अब आंख मिलाई! महायुति में फिर ‘मिलन’ मोड ऑन”

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन का सीजन आते ही सियासी मौसम भी मनमौजी हो जाता है। कभी तूफ़ान, कभी धूप, कभी बादल… और कभी-कभी “देख लेंगे” जैसे संवाद। लेकिन अब नई खबर यह है — BJP और शिंदे की शिवसेना ने 27 महानगरपालिकाओं में मिलकर चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी है।
यानी जो कल तक “आंखें दिखा रहे थे”, आज वे “आंख मिलाने” की मीटिंग कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में इससे बड़ा मौसम परिवर्तन शायद IMD भी न पकड़ पाए।

बंद कमरे की 1.5 घंटे की गुप्त मुलाकात—जिसमें ‘गर्मी’ ठंडी हुई

नागपुर विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद CM देवेंद्र फडणवीस और DCM एकनाथ शिंदे ने डेढ़ घंटे की डोर लॉक मीटिंग की। साथ में मौजूद थे नेता चंद्रशेखर बावनकुले और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण। मीटिंग का एजेंडा था — महानगरपालिका चुनाव में सीट शेयरिंग। लोकल लेवल पर तनातनी। और “तू मेरे कार्यकर्ता मत ले, मैं तेरे को नहीं छूऊँगा” वाला फॉर्मूला।

अंत में निर्णय निकला, अब न BJP, न शिवसेना—एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं की ‘लूट’ नहीं करेगी। राजनीति में यह भी एक तरह का त्याग माना जाता है!

महा-युति में शांति, लेकिन कुछ शहरों में अभी नोटंकी बाकी है

हालांकि गठबंधन हो गया है, पर नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, पनवेल और सोलापुर जैसी जगहों में स्थिति अभी भी “इट्स कॉम्प्लिकेटेड” जैसी है। यहां शिंदे गुट की ताकत कम है, और स्थानीय नेताओं की अपनी गणित अलग। अगले 2–3 दिन में शहर-वार गठबंधन फार्मूला तैयार होगा। यानी अभी भी राजनीति में suspense जारी रहेगा।

महायुति vs महाविकास अघाड़ी: महाराष्ट्र की एवरीग्रीन राइवलरी

लोकल बॉडी चुनाव का असली मुकाबला इन दो गुटों में है:

महायुति (शिंदे + BJP + Ajit Pawar) – सत्ता में मजबूत MVA (Uddhav + Congress + Sharad Pawar) – विपक्ष में एकजुट, लेकिन अंदर से थोड़ा तकरार।

स्थिति कुछ ऐसी है जैसे दो बड़े IPL टीमें —एक में स्टार प्लेयर ज्यादा, दूसरी में फैनबेस ज्यादा।

सवाल बड़ा है: लोकल एग्रीमेंट टिकेगा या फिर…?

सियासत में गठबंधन शादी की तरह है— शुरुआत में फोटो, मिठाई और बयान होते हैं; बाकी सब आगे की किस्मत। हालांकि अभी के लिए महायुति का संदेश साफ है- “हम साथ हैं, चुनाव साथ लड़ेंगे, और अपनी-अपनी पार्टियों के नेता हमें ही अच्छे लगते हैं।”

Goa Nightclub Tragedy: 25 की लिस्ट OUT! Dhami ने लगाई फोन कॉल

Related posts

Leave a Comment