ट्रंप बोले—मैंने 8 युद्ध खत्म किए, लेकिन जेलेंस्की प्रस्ताव पढ़ते ही नहीं!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं—और इस बार कारण है उनका रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिया गया विवादित बयान। एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि “मैंने 8 युद्ध खत्म कर दिए… ये वाला भी आसान होता, अगर लोग इसे आसान रहने देते।”

मतलब अमेरिका की राजनीति में भी सबकी अपनी-अपनी difficulty level है—बस गेमर की तरह समझिए।

“जेलेंस्की ने प्रस्ताव पढ़ा ही नहीं!” — ट्रंप का आरोप

ट्रंप के मुताबिक— उन्होंने पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत की। रूस को प्रस्ताव से कोई दिक्कत नहीं। जेलेंस्की की टीम को भी प्रस्ताव पसंद आया। जेलेंस्की ने proposal पढ़ा ही नहीं!

ट्रंप का तंज साफ था—“क्या अब यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं करना चाहता?”

जेलेंस्की का जवाब: “हम पढ़ेंगे… पहले अमरीका इतने बदल क्यों कर रहा है?”

जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर बताया:

  • उनके प्रतिनिधि अमेरिका और यूरोप में गुप्त शांति वार्ता कर रहे हैं
  • उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका रूस को क्या संदेश दे रहा है इसकी clarity जल्दी मिलेगी
  • स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ बातचीत creative but tough रही

यानी मामला बिल्कुल वही है:
“Proposal पढ़कर बताओ… नहीं पहले बताओ कि proposal में लिखा क्या है!”

लेकिन जमीनी हालत? रूस धुआंधार हमले जारी रखे हुए है

जेलेंस्की ने कहा:

  • रूस रोज civilians पर हमला कर रहा है
  • residential areas में बम गिराए जा रहे हैं
  • “शांति तब ही होगी जब रूस चाहेगा… और रूस को उसकी aggression के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए”

यूक्रेन लगातार कहता रहा है कि सम्मानजनक शांति चाहिए—न कि “चलो भाई compromise” वाली शांति।

“Sidhu Comeback? पहले CM Face बनाओ, फिर देखो जादू!”

Related posts

Leave a Comment